
सोमवार को फतेहपुर पैक्स भवन के समीप शौच करने गया युवक के पैर फिसलने के दौरान पानी में डूबने से मौत हो गया। जहां परिजनों ने करीब आधे घंटे के बाद पानी से बाहर निकाला। उसके उपरांत आनन फानन में इलाज के लिए बेलागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। जिसे रास्ते में मौत हो गया है। मृत युवक की पहचान काजी फतेहपुर गांव के रहने वाले अशोक राम के 21 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार बताया जाता है। इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया ।
अजीत कुमार ,बेलागंज