
फतेहपुर प्रखंड मुख्यालय पर शनिवार को भाकपा माले, अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा, और अखिल भारतीय किसान महासभा ने संयुक्त रूप से ‘हक दो-वादा निभाओ’ अभियान के तहत एक दिवसीय धरना दिया।
इस धरने में दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने, गरीबों के लिए पक्के मकान, भूमिहीनों को पांच डिसमिल जमीन, 60,000 रुपये से कम आय वाले गरीबों के लिए आय प्रमाण पत्र बनाने, और अंचल एवं प्रखंड कार्यालयों से बिचौलियों को हटाने जैसी महत्वपूर्ण मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की।
कार्यक्रम का नेतृत्व माले सचिव वीरेंद्र सन्याल ने किया, जिन्होंने धरना समाप्ति के बाद बीडीओ को मांग पत्र सौंपा। इस मौके पर दारुण देवी, देवनारायण यादव, बनवारी दास, गीता देवी सहित अन्य कई कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।