गया जी में बनने जा रहे फ्लाई ओवर ब्रिज से जुड़ी सटीक खबर, भूमि अधिग्रहण के लिए…

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image1036088840 17664953656024570812875226138425 गया जी में बनने जा रहे फ्लाई ओवर ब्रिज से जुड़ी सटीक खबर, भूमि अधिग्रहण के लिए...

गया जी बागेश्वरी रेलवे गुमटी के पास बनने वाले फ्लाई ओवर ब्रिज और इसके अलावा दो जगह पर बनने वाले फ्लाई ओवर ब्रिज को लेकर अबतक की सबसे सटीक और बड़ी खबर आई है। खबर ये कि बनने वाले तीन फ्लाई ओवर ब्रिज के लिए जितनी भूमि की आवश्यकता सरकार को पड़ रही है तो उसके लिए बहुत जल्द ही भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

छः सदस्यीय कमेटी का हुआ गठन, एडीएम चेयरमैन

गया जी में बागेश्वरी रेलवे फाटक 71/ए, मानपुर में मुफस्सिल मोड़ तथा माड़नपुर में फ्लाई ओवर ब्रिज के निर्माण को लेकर भूमि अधिग्रहण किया जाना है। इसके पहले इन परियोजनाओं के क्रियान्वयन में भूमि अधिग्रहण कानून के तहत एसआईए का काम हो चुका है और अब 11 ए तहत अधिसूचना सार्वजनिक की जानी है तो इसके लिए छः सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया गया है।

जानें कौन कौन पदाधिकारी होंगे इस कमेटी में

इस कमेटी में छः सदस्य हैं। जिनके चैयरमैन/अध्यक्ष अपर समाहर्ता(पुनर्स्थापित), जिला भूअर्जन पदाधिकारी सचिव सह सदस्य, जिला अवर निबंधन पदाधिकारी, जिला विकास उपाआयुक्त(डीडीसी), संबंधित क्षेत्रों के अंचलाधिकारी तथा अधियाची विभाग के वरिष्ठ अधिकारी इस कमेटी के सदस्य हैं।

शीघ्र ही बागेश्वरी गुमटी के लिए 11 ए की अधिसूचना हो सकती है

विश्वसनीय स्रोत से जानकारी प्राप्त हुई है कि बागेश्वरी रेलवे गुमटी 71/A के पास बनने वाले फ्लाई ओवर ब्रिज के साथ अप्रोच रोड के लिए भूमि अधिग्रहण कानून के तहत 11 A की अधिसूचना जारी करने से पहले शीघ्र ही छह सदस्यीय कमेटी स्थलीय जांच व निरीक्षण के लिए बहुत जल्द ही आएगी। इसके बाद भूमि अधिग्रहण कानून के तहत अधिसूचना अखबार में सार्वजनिक कर दी जाएगी।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *