
अजीत कुमार ,बेलागंज
बेलागंज थाना क्षेत्र के नीमचक गांव में शुक्रवार की रात आई बारात में शामिल एक युवक की हत्या करने के मामले में नामजद अभियुक्त बनाए गए एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। इस आशय की जानकारी वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई है। एसएसपी कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि पिछले शुक्रवार को चन्दौती थाना क्षेत्र के बलना गांव के सुरेश यादव के पुत्र की बारात बेलागंज थाने के नीमचक गांव गईं थीं। जहां हुए विवाद में बारात में शामिल बलना गांव के कमलेश कुमार के साथ मारपीट किया गया। लाठी डंडे से हुई पिटाई से कमलेश कुमार की मौत हो गई थी।इस मामले में मृतक कमलेश कुमार के परिजनों के बयान पर बेलागंज थाने में नीमचक गांव के मिथलेश यादव को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। स्थानीय थाना पुलिस ने नीमचक गांव में छापामारी कर नामजद आरोपी मिथलेश यादव को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।