
कोंच/रफीगंज। मंझियावां की एक महिला फोन पर पति से झगड़ा कर दो बच्चों के साथ रफीगंज रेलवे स्टेशन के समीप पश्चिमी केबिन के पास लाइन में मंगलवार के दोपहर कूद पड़ी जिससे मां की मौत हो गई जबकि दोनों बच्चे घायल हैं।
प्राप्त जानकारी अनुसार पंडित दीनदयाल उपाध्याय गया रेलखंड के रफीगंज रेलवे स्टेशन परिसर के पश्चिमी केबिन के पास से पति से फोन पर झगड़ा कर एक महिला ने दो बच्चों के साथ चलती ट्रेन मालगाड़ी के सामने कूद पड़ी। जिसमें मां की मौत हो गई। वहीं, दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं।रफीगंज के अब्दुलपुर निवासी लवकुश कुमार ने अपने एक अन्य साथी के सहयोग से दोनों घायल बच्चों को रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार कर दोनों बच्चों को औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। मृतका की पहचान गया जिला के कोंच थाना क्षेत्र के मंझीयावां गांव निवासी जुगेश यादव की पत्नी काजल कुमारी के रूप में की गई तथा घायल बच्चा 3 वर्षीय अंकुश कुमार, 1 वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक महिला की अपने पति के साथ मोबाइल पर झगड़ा हुआ, आक्रोशित होकर बच्चे सहित रेलवे लाइन में कूद पड़ी। जिससे मालगाड़ी की चपेट में आ गई। फोन के माध्यम से मृतक के पति जुगेश यादव ने बताया कि पिछले 3 माह से सूरत के गणेश नगर में एक निजी कंपनी में कार्य कर मजदूरी कर रहा हूं। घायल बच्चों को रफीगंज शहर के ब्लॉक रोड निवासी कौशल कांत कौशिक के पत्नी अनिता कुमारी द्वारा एक मां की तरह देखभाल किया गया तथा घायल दूध मोहे बच्चे को सेवा पालन किया। मृत महिला के ससुर सुरेश यादव ने बताया कि सुबह के साढ़े सात बजे घर से बच्चों के साथ गोह की ओर निकली थी। घर में कोई विवाद नहीं बताया। आरपीएफ इंस्पेक्टर बीके सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर सोन नगर जीआरपी द्वारा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
महताब अंसारी , कोंच