रिपोर्ट: अजीत कुमार ,बेलागंज
बेलागंज: रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण और उत्साह के साथ मनाने के लिए बेलागंज थाना क्षेत्र में पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। शनिवार को थानाध्यक्ष धनंजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला, जिसका उद्देश्य लोगों में सुरक्षा का भरोसा जगाना और असामाजिक तत्वों को सख्त चेतावनी देना था। यह कदम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आनंद कुमार के निर्देश पर उठाया गया।
फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस टीम ने बेलागंज बाजार, सब्जी मार्केट, बेल्हाड़ी मोड़, सिदानी, बेल्हाड़ी बाजार, लोदीपुर, नेउरी बाजार और काली मंदिर जैसे प्रमुख इलाकों का दौरा किया। इस मौके पर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने लोगों से आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की। उन्होंने कहा, “रामनवमी के इस पावन अवसर पर सभी लोग मिलजुल कर उत्सव का आनंद लें। लेकिन जो भी असामाजिक तत्व माहौल खराब करने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसे लोगों की खैर नहीं होगी।”
पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि पर्व के दौरान सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात रहेगा। इसके अलावा, सीसीटीवी कैमरों के जरिए पूरे क्षेत्र पर कड़ी नजर रखी जाएगी, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को तुरंत रोका जा सके।
फ्लैग मार्च में अपर थानाध्यक्ष अरविंद किशोर सहित कई पुलिस पदाधिकारी और जवान शामिल रहे। स्थानीय लोगों ने पुलिस के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि इससे क्षेत्र में शांति और सुरक्षा का माहौल बना रहेगा।