वरिष्ठ सदस्य के निधन पर शोकसभा के बाद दस्तावेज नवीसों ने काम बंद रखा, संघ ने कहा-अपूरणीय क्षति हुई

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image1524446607 17585317802326821855236598483328 वरिष्ठ सदस्य के निधन पर शोकसभा के बाद दस्तावेज नवीसों ने काम बंद रखा, संघ ने कहा-अपूरणीय क्षति हुई


20 सितंबर को बिहार दस्तावेज नवीस संघ के वरिष्ठ एवं बायोवृद्ध सदस्य राम निवास प्रसाद के निधन के उपरांत संघ ने सोमवार को एक शोकसभा का आयोजन शेड नंबर दो में सचिव शैलेन्द्र कुमार सिन्हा एवं अध्यक्ष विरेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें संघ के उपाध्याय विनोद शर्मा झा, महामंत्री मुरारी कुमार सिन्हा, प्रांतीय कोषाध्यक्ष रमेश कुमार सिन्हा के अलावे रेवती रमण, पवन कुमार, दिलीप कुमार, राकेश कुमार, रवि कुमार, दिपक कुमार, वगैरह कई दस्तावेज लेखक उपस्थित थे। अलख निरंजन ने बताया कि इसके उपरांत कार्य को बंद रखा। संघ ने कहा कि दिवंगत वरिष्ठ सदस्य अपने जीवन काल में संघ एवं अपने कार्य के प्रति बराबर तत्पर रहा करते थे। जिनके निधन से अपूरणीय क्षति हुई है। शोक सभा में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। अपने-अपने कार्य को बंद रखा।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *