
टिकारी संवाददाता: पंचानपुर परैया मुख्य मार्ग बाला बिगहा ग्राम के समीप बाइक की टक्कर से जख्मी हुए एक व्यक्ति की मौत इलाज के क्रम में हो गई। घटना शनिवार की देर रात की बताई जाती है। मृतक स्थानीय बालाबिगहा ग्राम के निवासी 38 वर्षीय अरविंद दास है। घटना के समय वह घर लौट जा रहे थे। इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय के समीप एक तेज रफ्तार अपाची बाइक से जोरदार धक्का लग गया और अरविंद गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों पंचानपुर ओपी की पुलिस की मदद से उसे एएनएमसीएच गया ले गए। जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। उसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के बाद रविवार को उसके स्वजनों को सौंप दिया गया।
जिसके बाद आक्रोशित स्वजनों व ग्रामीणों ने शव लेकर आरोपी बाइक चालक के घर खनेटु पहुंच गये और दरबाजा पर शव रखकर मुआवजे की मांग करने लगे। ग्रामीणों ने बताया कि अरविंद साइकिल रिपेयरिंग का काम करता था और उसी से पूरे परिवार का भरण पोषण करता था। पंचानपुर ओपी अध्यक्ष राम राज सिंह ने बताया कि फर्द बयान के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
देर रात पुलिस को वाहन छोड़ हटना पड़ा पीछे
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने आरोपी बाइक चालक को गिरफ्तार करने व उचित मुआवजा की मांग करते हुए हंगामा करने लगे। ग्रामीणों का आरोप था कि आरोपित बाइक चालक व उसके साथियों द्वारा अक्सर तेज रफ्तार से गाड़ी चलाया जाता है। जिसे लेकर कई बार चेतावनी भी दी गई थी। हंगामे और पुलिस के साथ भीड़ से तू-तू मैं-मैं के बीच स्थिति बिगड़ते देख पंचानपुर ओपी की पुलिस रात में वापस ओपी लौट गई।