
रिपोर्ट : महताब अंसारी ,कोंच
कोंच। कोंच डीह के मृत्यंजय हत्याकांड का मास्टर माइंड सुजित दास को कोंच पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद शुक्रवार को जेल भेज दिया। हालांकि पुलिस इसमें कुछ विशेष बताने से परहेज करती दिख रही है। मालूम हो कि विगत 2 सितंबर 2021 को कोंच डीह के मृत्यंजय दास की गोली मारकर हत्या कर शव को कोंच के बधार में फेंक दिया गया था। जिसमें मृतक के पत्नी बेबी देवी के द्वारा पूर्व मुखिया राम जीवन पासवान, पूत्र गौतम कुमार व भाई नरेश पासवान, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मंटू पासवान व संतोष शर्मा को अभियुक्त बनाया गया था।
जिसमें राम जीवन पासवान को पुलिस ने हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दी थी। वही शेष चारो अभियुक्तों को न्यायालय से जमानत लेना पड़ा था। लेकिन मृत्यंजय हत्या कांड में एक अलग मोड़ लेते हुए दिख रहा है। मृत्यंजय हत्या कांड का मास्टर माइंड के रूप में कोंच माना बीघा के सुजित दास को कोंच पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसमें पूछताछ में कई मामले उजागर हुआ है। हत्या का प्लान बनाने का श्रेय इसी को जाता है। सुजित दास बीएमपी के जवान है और घटना के दिन मोबाइल पर काफी सक्रिय रहने की बात सामने आई है। वही कोंच थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने कहा कि पूछताछ में कई मामला सामने आया है। जिसपर काम किया जा रहा है।