चुनाव के बीच गया जी नगर निगम से बड़ी खबर, वार्डों की संख्या बढ़ाने की कवायद, सरकार को भेजी गई इन क्षेत्रों की सर्वे रिपोर्ट

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

10000780551804883369930364144 चुनाव के बीच गया जी नगर निगम से बड़ी खबर, वार्डों की संख्या बढ़ाने की कवायद, सरकार को भेजी गई इन क्षेत्रों की सर्वे रिपोर्ट

बिहार में इन दिनों विधानसभा चुनाव की चर्चा जोरों पर है। हार और जीत का पैमाना क्या है वो गया शहर की जनता तय करेगी। चुनाव मैदान में उतर चुके उम्मीदवारों के जनसंपर्क अभियान चल रहे हैं। मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच अबतक देखने को मिल रहा है। 11 नवंबर को मतदान होना है। प्रशासन चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देने में निरंतर जुटी हुई है। इस बीच गया जी नगर निगम से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। खबर ये है कि आने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले गया नगर निगम क्षेत्र का दायरा बढ़ सकता है। जिसके बढ़ाने की कवायद चल रही है।

सरकार के पास भेजी गई सर्वेक्षण रिपोर्ट

magadhlive को विश्वसनीय जानकारी प्राप्त हुई है। उसके अनुसार 31 अक्टूबर 2025 को नगर निगम, गया जी की तरफ से बाह्य क्षेत्रों को लेकर किए गए सर्वे की रिपोर्ट बिहार सरकार के पास भेजी गई है। साथ ही इसकी एक प्रति गया जिलापदधिकारी को भी भेजी गई है।

जनसंख्या के साथ साथ क्षेत्रों के नाम और क्षेत्रफल भी

रिपोर्ट के अनुसार निगमकर्मियों ने जिन बाह्य क्षेत्रों का सर्वे किया है। उन क्षेत्रों के नाम, क्षेत्रफल, क्षेत्राधिकार(सीमांकन) के साथ साथ अनुमानित जनसंख्या का भी उल्लेख रिपोर्ट में किया गया है। साथ ही उन क्षेत्रों का डिजिटल नक्शा भी इस रिपोर्ट के साथ संलग्न किया गया है।

वर्तमान वार्डों की संख्या बढ़कर 60 तक होने का अनुमान

ये जानकर आप खुश हो सकते हैं कि वर्तमान वार्डों की संख्या 53 से बढ़कर 60 तक हो सकती है लेकिन इस पर अभी दावे के साथ कुछ भी कहना अतिश्योक्ति होगा, क्योंकि अभी केवल यह प्रारंभिक चरण है। इस रिपोर्ट पर सरकार को मंथन करना है। इसके बाद सरकार अपनी ओर से सर्वे रिपोर्ट का भौतिक जांच करवाएगी। इसके बाद ही निर्णायक कदम उठाए जा सकते हैं।

जानते हैं किन बाह्य क्षेत्रों को सर्वे में किया गया शामिल

विश्वसनीय स्रोत से जो जानकारी प्राप्त हुई है। उसके अनुसार टाउन प्लानिंग की दिशा में काम कर रही टीम ने इन बाह्य क्षेत्रों(निगम एरिया से सटे ग्रामीण क्षेत्र) का सर्वेक्षण कर सरकार को रिपोर्ट भेज दिया है। जिसे आने वाले समय में नगर निगम क्षेत्र में शामिल कर लिए जाने की संभावना बलवती दिखाई देती है।

इन गांवों के नाम सर्वेक्षण में किया गया है शामिल

गया जिले के फतेहपुर प्रखंड का पहाड़पुर, परैया प्रखंड के कोशडिहरा, काजीचक, मानपुर प्रखंड के भुसुंडा और भदेजा, नौरंगा और आबगिला का कुछ अंश, नगर प्रखंड के कंडी, कुजापी और नीमा में सर्वे किया जा चुका है। उम्मीद की जा सकती है कि यदि सबकुछ ठीक ठाक रहता है तो इन बाह्य क्षेत्रों को गया जी नगर निगम में शामिल कर लिया जा सकता है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *