
रविवार को गया जंक्शन से खुल चुकी पुरुषोत्तम एक्स. से एक यात्री गिरकर घायल हो गया। गया जंक्शन पर तैनात आरपीएफ के जवानों की मदद से यात्री से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। घायल यात्री यूपी का रहने वाला है, जिनकी उम्र 75 वर्ष बताई गई है। गया आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश ने बताया कि गाड़ी संख्या 12802 नई दिल्ली पुरी एक्सप्रेस गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 02 पर समय करीब 13.16 बजे आई, जिसमें कोच संख्या ए 2 , बर्थ संख्या 13 पर यात्रा कर रहे एक यात्री डॉक्टर हरी बंधु दासगुप्ता जो अपने परिजनों के साथ डीडीयू से पूरी तक यात्रा कर रहे थे, गया रेलवे स्टेशन पर गाड़ी रुकने पर पानी लेने के लिए नीचे उतरे, उसी दौरान गाड़ी खुल गई। जिसमे चलती गाड़ी में चढ़ने के दौरान यात्री का पैर फिसल गया और वह यात्री गाड़ी और प्लेटफार्म के बीच गैप में गिर गए।
जहां ड्यूटी पर तैनात उपनिरीक्षक सुभाष राम द्वारा कार्यरत गार्ड आईबी सिंह मुख्यालय डीडीयू को बोलकर गाड़ी को रुकवाया गया। अविलंब आरपीएफ स्टाफ और उपस्थित यात्रियों की मदद से उपरोक्त यात्री को प्लेटफार्म गैप से बाहर निकाला गया। जिन्हें स्ट्रेचर पर उठाकर निजी वाहन से प्राथमिक उपचार हेतु तत्काल रेलवे अस्पताल गया ले जाया गया। जहां डॉक्टर द्वारा बताया गया कि इनके पैर और हाथों में चोट है। संभवतः इनके दाहिने हाथ में फ्रैक्चर हुआ है। यात्री पूरी तरह बोलने की स्थिति में थे। जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम हरी बंधु दास गुप्ता, पिता राम दास गुप्ता, पता- महमूरगंज दासगुप्ता क्लीनिक छितुपुर वाराणसी (उत्तर प्रदेश) बताए। घटना की पूरी सूचना घायल यात्री के पुत्र डॉक्टर देशबंधु दासगुप्ता को दिया गया। जिनके द्वारा बताया गया कि हमलोग वाराणसी से सड़क मार्ग से प्रस्थान कर गए हैं। तत्पश्चात घायल यात्री को रेलवे अस्पताल गया द्वारा बेहतर इलाज हेतु मगध मेडिकल अस्पताल गया भेजा गया। जिनके साथ प्रधान आरक्षी आर पी कनौजिया को भर्ती कराने हेतु अस्पताल भेजा गया। ऑपरेशन थिएटर में डॉ. एस. कुमार द्वारा इलाज किया जा रहा है।