एयरपोर्ट पर 10 जिंदा कारतूस के साथ चाँदचौरा का रहनेवाला अनुज गिरफ्तार,पूछताछ शुरू

Deobarat Mandal
image editor output image821583990 17599321958424816686329835018415 एयरपोर्ट पर 10 जिंदा कारतूस के साथ चाँदचौरा का रहनेवाला अनुज गिरफ्तार,पूछताछ शुरू

गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा टल गया जब सुरक्षा जांच के दौरान एक यात्री के बैग से 10 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। अनुज कुमार नामक इस यात्री को मगध मेडिकल थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जो कि गया जी शहर के चांदचौरा का रहने वाला है। अनुज ये कारतूस चोरी छिपे ले जाना चाहता था लेकिन एयरपोर्ट पर सुरक्षा और सख्त जांच में पकड़ी गई।

चाँदचौरा से लेकर चला था या किसी ने उपलब्ध कराया था

बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है। चुनाव में धन, बल का प्रयोग आम बात हो गई है। लेकिन इस बार चुनाव को लेकर विशेष सख्ती बरती जा रही है। ऐसे में अनुज चांद चौरा मोहल्ले से यह कारतूस लेकर चला था या फिर रास्ते में किसी ने उसे किस उद्देश्य से दिया था, यह जांच शुरू हो गई है। 

image editor output image820660469 17599322375277269318645407527817 एयरपोर्ट पर 10 जिंदा कारतूस के साथ चाँदचौरा का रहनेवाला अनुज गिरफ्तार,पूछताछ शुरू
गिरफ्तार आरोपी और पुलिस

घटना की जानकारी:

  • अनुज कुमार विष्णुपद थाना क्षेत्र के चांद चौरा ललित नगर का रहने वाला है।
  • वह फ्लाइट पकड़ने के लिए गया एयरपोर्ट गया था, जहां रूटीन चेकिंग के दौरान उसके बैग से कारतूस बरामद किए गए।
  • पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुज कुमार से पूछताछ शुरू कर दी है।

कारतूस बरामदगी के बाद की कार्रवाई:

  • एयरपोर्ट प्रशासन ने तुरंत मगध मेडिकल थाना पुलिस को सूचित किया।
  • पुलिस ने अनुज कुमार को गिरफ्तार कर लिया और कारतूस को जब्त कर लिया।
  • पुलिस अब अनुज कुमार से पूछताछ कर रही है कि वह कारतूस कहां से लाया और किस मंशा से ले जा रहा था।

पुलिस की जांच:

  • पुलिस अधिकारी अनुज कुमार के बयान की जांच कर रहे हैं।
  • अनुज कुमार के पास कोई लाइसेंसी हथियार नहीं है, जिससे पुलिस को शक है कि कारतूस अवैध तरीके से ले जा रहे थे।
  • पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और अन्य संभावित संदिग्धों की तलाश कर रही है।
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *