रिपोर्ट : गौरव सिंह

गया, बिहार। जिले के अतरी थाना क्षेत्र के टेउसा बाजार में गुरुवार की सुबह एक बड़ी लूट की घटना सामने आई है। लगभग छह हथियारबंद बदमाशों ने एक प्रमुख लोहा व्यवसायी के घर में घुसकर करीब 15 लाख रुपये की नकदी और जेवरात लूट लिए।

घटना सुबह 5:40 बजे की है, जब लोहा व्यवसायी दिनेश साव अपनी पत्नी के साथ नियमित मॉर्निंग वॉक पर गए थे। इस दौरान बदमाश घर में घुस गए और व्यवसायी के पुत्र सोनू कुमार को बंधक बना लिया। उन्होंने घर में मौजूद अन्य महिलाओं को हथियार दिखाकर धमकाया।

बदमाशों ने गोदरेज तोड़कर उसमें रखे लगभग 15 लाख रुपये, महिलाओं के जेवर और दो बच्चियों के लॉकेट लूट लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद वे घर का दरवाजा बाहर से बंद कर फरार हो गए।
सोनू कुमार ने बताया, “मैं खिड़की से बाहर निकलकर अपने माता-पिता को सूचित किया, जिसके बाद हमने पुलिस को खबर दी।” अतरी थाना प्रभारी नरेंद्र प्रसाद ने कहा, “हमने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की भी जांच की जा रही है।”
यह घटना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने की मांग की है।