रिपोर्ट : गौरव सिंह

अतरी (गया): बुधवार की देर रात, अतरी थाना क्षेत्र के मूरो बिगहा गांव में एक दुखद घटना सामने आई। स्थानीय निवासी वासुदेव यादव के 20 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार ने खेत में एक पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। अतरी थाना अध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, “मूरो बिगहा गांव में एक युवक द्वारा आत्महत्या करने की सूचना मिली थी। हमारी टीम तुरंत वहां पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की।”
मृतक के परिजनों ने बताया कि सूरज रात में खेत पर गया था, जहां उसने यह कदम उठाया। हालांकि, परिवार ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है और पुलिस को एक लिखित आवेदन देकर कोई कानूनी कार्रवाई न करने का अनुरोध किया है।