गया जंक्शन पर आरपीएफ ने चलती ट्रेन से प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच गैप में गिर गए लोको पायलट की बचाई जान

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image1635924749 1767160418213986586991438874158 गया जंक्शन पर आरपीएफ ने चलती ट्रेन से प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच गैप में गिर गए लोको पायलट की बचाई जान

गया रेलवे स्टेशन पर एक रेलकर्मी की जान बचाने का मामला सामने आया है। RPF के जवानों ने धनबाद रेल मंडल के सीनियर सहायक लोको पायलट को चलती ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिरने से बचाया। पूरी घटना गया जंक्शन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

विवरण:

  • यात्री का नाम: मिथलेश कुमार
  • उम्र: 32 वर्ष
  • पिता का नाम: रामजी प्रसाद
  • पता: महादेव बिगहा, थाना शकुराबाद, जिला जहानाबाद, बिहार
  • पद: Sr. ALP/DHN
  • गाड़ी संख्या: 12987up (सियालदा-अजमेर एक्सप्रेस)
  • घटना का समय: 31.12.2025, 06:30 बजे
  • घटना का स्थान: गया रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म संख्या 1

घटना का विवरण:

मिथलेश कुमार धनबाद से गया जा रहे थे। वे अपना मोबाइल सीट पर भूल गए थे, इसलिए वे चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन पैर फिसलने से वे गिर गए। RPF के जवानों ने तुरंत उन्हें खींचकर बाहर निकाला और उनकी जान बचाई।

RPF के जवान:

  • उपनिरीक्षक जावेद एकबाल
  • प्र.आ. संजय कुमार राय
  • आ. अमित कुमार
  • आ. अनिल प्रसाद
  • आ. निरंजन कुमार

कार्रवाई:

  • मिथलेश कुमार का मोबाइल DOS में उतारा गया और गया स्टेशन भेजने के लिए अनुरोध किया गया है।
  • RPF के जवानों की बहादुरी के लिए उन्हें सम्मानित किया जाएगा।
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *