रेलवे ध्रुव तारा की तरह चमकता रहेगा, प्रशासनिक हित ने नए आयाम स्थापित करने की कोशिश होगी: बनारसी यादव
देवब्रत मंडल
पूर्व मध्य रेल के डीडीयू मंडल के गया आरपीएफ पोस्ट के नए निरीक्षक प्रभारी बनारसी यादव के अभिनंदन व स्थानांतरित पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश के सम्मान में आयोजित समारोह एक नई इबारत लिख गई। गुरुवार को रेलवे के सामुदायिक भवन में आयोजित अभिनंदन सह विदाई समारोह को संबोधित करते हुए इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने कहा कि हमने आध्यात्म का गहरा अध्ययन किया तो पाया कि हर मानव को ईश्वर ने एक निश्चित समय के लिए धरती पर भेजा है। इसलिए कोशिश करें कि हम कुछ अच्छा करके जाएं, यही सफल जीवन का मतलब होता है। उन्होंने कहा हर मानव को इस धरती पर कुछ अच्छा करके जाना चाहिए। उन्होंने कहा गया आरपीएफ पोस्ट में करीब साढ़े तीन साल सेवा की। इस दौरान हमने जो किया वह प्रशासनिक हित में किया, जो हमारी जिम्मेदारी थी। सरकार हमें इसी के लिए वेतन देती है। उन्होंने कहा आप सेवा भाव से काम करेंगे तो इसका प्रभाव पूरे समाज और जीवन पर पड़ेगा। उन्होंने कहा हमारी टीम ने सेवा भाव से काम किया। कितने लोगों की जीवन की रक्षा की।

उन्होंने नवपदस्थापित प्रभारी निरीक्षक बनारसी यादव का स्वागत करते हुए कहा कि गया पोस्ट की टीम और रेलवे के सभी विभागों के पदाधिकारी काफी अच्छे हैं। सहयोगात्मक भावना से काम करते हैं, आपको इनका साथ मिलेगा। उन्होंने रेलकर्मियों से भी श्री यादव को इसी प्रकार सहयोग करने की अपील की। बता दें कि निरीक्षक अजय प्रकाश का स्थानांतरण धनबाद आरपीएफ पोस्ट प्रभारी के पद पर हुआ है। जबकि इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने धनबाद रेल मंडल के गढ़वा रोड आरपीएफ पोस्ट से स्थानांतरित होकर गया आरपीएफ पोस्ट प्रभारी के रूप में योगदान दिया है।

जिनका अभिनंदन आयोजित समारोह के दौरान लोगों ने किया। इस मौके पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए श्री यादव ने कहा कि सभी का सहयोग लेते हुए इस प्रकार कार्य करूंगा कि मेरा रेलवे ध्रुव तारा की तरह चमकेगा। आगे कहा कि प्रशासनिक हित में नए आयाम स्थापित करते हुए कार्य करूंगा। उन्होंने श्री प्रकाश के विषय में कहा कि आपने एक मुकाम को हासिल किए हैं। आप आरपीएफ संस्था की पहचान हैं। उन्होंने कहा धनबाद में भी इससे भी बेहतर कार्य करेंगे यही हमारी कामना है। इस मौके पर गया आरपीएफ पोस्ट से स्थानांतरित हुए एएसआई अरविंद सिंह, अविनाश कुमार, कॉन्स्टेबल आलोक शर्मा, आलोक कुमार, विमल चंद एवं हेड कांस्टेबल राकेश कुमार को भावभीनी विदाई दी गई।

समारोह का संचालन ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के केंद्रीय नेता सह गया जंक्शन के एसएस मिथिलेश कुमार ने किया। इस मौके पर स्टेशन अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के अलावा सभी विभागों के पर्यवेक्षक, रेलकर्मी, सामाजिक कार्यकर्ता, विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों के अलावा वार्ड पार्षद अमर यादव, अनुपमा कुमारी, दिलीप कुमार मंडल सहित कई मीडियाकर्मी मौजूद थे। सभी लोगों ने अजय प्रकाश के साढ़े तीन साल के कार्यों और इनकी कार्यशैली की सराहना करते नहीं थक रहे थे। सभी अतिथियों को बोलने का अवसर प्रदान किया गया था। सभी वक्ताओं के पास इंस्पेक्टर अजय प्रकाश के बारे में कहने के लिए समय और शब्द कम पड़ गए थे। मीडियाकर्मियों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम का समापन स्वरूचि भोजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ।