एक निश्चित समय के लिए हम इस पृथ्वी पर आए हैं, कुछ अच्छा करके जाएं: अजय प्रकाश

Deepak Kumar
4 Min Read

रेलवे ध्रुव तारा की तरह चमकता रहेगा, प्रशासनिक हित ने नए आयाम स्थापित करने की कोशिश होगी: बनारसी यादव

देवब्रत मंडल

पूर्व मध्य रेल के डीडीयू मंडल के गया आरपीएफ पोस्ट के नए निरीक्षक प्रभारी बनारसी यादव के अभिनंदन व स्थानांतरित पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश के सम्मान में आयोजित समारोह एक नई इबारत लिख गई। गुरुवार को रेलवे के सामुदायिक भवन में आयोजित अभिनंदन सह विदाई समारोह को संबोधित करते हुए इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने कहा कि हमने आध्यात्म का गहरा अध्ययन किया तो पाया कि हर मानव को ईश्वर ने एक निश्चित समय के लिए धरती पर भेजा है। इसलिए कोशिश करें कि हम कुछ अच्छा करके जाएं, यही सफल जीवन का मतलब होता है। उन्होंने कहा हर मानव को इस धरती पर कुछ अच्छा करके जाना चाहिए। उन्होंने कहा गया आरपीएफ पोस्ट में करीब साढ़े तीन साल सेवा की। इस दौरान हमने जो किया वह प्रशासनिक हित में किया, जो हमारी जिम्मेदारी थी। सरकार हमें इसी के लिए वेतन देती है। उन्होंने कहा आप सेवा भाव से काम करेंगे तो इसका प्रभाव पूरे समाज और जीवन पर पड़ेगा। उन्होंने कहा हमारी टीम ने सेवा भाव से काम किया। कितने लोगों की जीवन की रक्षा की।

img 20250327 wa00195072768183850038017 एक निश्चित समय के लिए हम इस पृथ्वी पर आए हैं, कुछ अच्छा करके जाएं: अजय प्रकाश

उन्होंने नवपदस्थापित प्रभारी निरीक्षक बनारसी यादव का स्वागत करते हुए कहा कि गया पोस्ट की टीम और रेलवे के सभी विभागों के पदाधिकारी काफी अच्छे हैं। सहयोगात्मक भावना से काम करते हैं, आपको इनका साथ मिलेगा। उन्होंने रेलकर्मियों से भी श्री यादव को इसी प्रकार सहयोग करने की अपील की। बता दें कि निरीक्षक अजय प्रकाश का स्थानांतरण धनबाद आरपीएफ पोस्ट प्रभारी के पद पर हुआ है। जबकि इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने धनबाद रेल मंडल के गढ़वा रोड आरपीएफ पोस्ट से स्थानांतरित होकर गया आरपीएफ पोस्ट प्रभारी के रूप में योगदान दिया है।

img 20250327 wa00201073061043831827222 एक निश्चित समय के लिए हम इस पृथ्वी पर आए हैं, कुछ अच्छा करके जाएं: अजय प्रकाश

जिनका अभिनंदन आयोजित समारोह के दौरान लोगों ने किया। इस मौके पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए श्री यादव ने कहा कि सभी का सहयोग लेते हुए इस प्रकार कार्य करूंगा कि मेरा रेलवे ध्रुव तारा की तरह चमकेगा। आगे कहा कि प्रशासनिक हित में नए आयाम स्थापित करते हुए कार्य करूंगा। उन्होंने श्री प्रकाश के विषय में कहा कि आपने एक मुकाम को हासिल किए हैं। आप आरपीएफ संस्था की पहचान हैं। उन्होंने कहा धनबाद में भी इससे भी बेहतर कार्य करेंगे यही हमारी कामना है। इस मौके पर गया आरपीएफ पोस्ट से स्थानांतरित हुए एएसआई अरविंद सिंह, अविनाश कुमार, कॉन्स्टेबल आलोक शर्मा, आलोक कुमार, विमल चंद एवं हेड कांस्टेबल राकेश कुमार को भावभीनी विदाई दी गई।

image editor output image1552536977 1743076251239453083260899377911 एक निश्चित समय के लिए हम इस पृथ्वी पर आए हैं, कुछ अच्छा करके जाएं: अजय प्रकाश

समारोह का संचालन ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के केंद्रीय नेता सह गया जंक्शन के एसएस मिथिलेश कुमार ने किया। इस मौके पर स्टेशन अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के अलावा सभी विभागों के पर्यवेक्षक, रेलकर्मी, सामाजिक कार्यकर्ता, विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों के अलावा वार्ड पार्षद अमर यादव, अनुपमा कुमारी, दिलीप कुमार मंडल सहित कई मीडियाकर्मी मौजूद थे। सभी लोगों ने अजय प्रकाश के साढ़े तीन साल के कार्यों और इनकी कार्यशैली की सराहना करते नहीं थक रहे थे। सभी अतिथियों को बोलने का अवसर प्रदान किया गया था। सभी वक्ताओं के पास इंस्पेक्टर अजय प्रकाश के बारे में कहने के लिए समय और शब्द कम पड़ गए थे। मीडियाकर्मियों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम का समापन स्वरूचि भोजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ।

Share This Article
Follow:
Deepak Kumar – A dedicated journalist committed to truthful, unbiased, and impactful reporting. I am the Founder and Director of Magadh Live news website, where every piece of news is presented with accuracy and integrity. Our mission is to amplify the voice of the people and highlight crucial issues in society. "True Journalism, Unbiased News" – This is our core principle!
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *