ऑटो स्टैंड: होगी अनियमितता की जांच, ये देखेंगे शर्तों के अनुसार वसूली हो रही है या नहीं

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 1185615606 17648452327713826035949489251728 ऑटो स्टैंड: होगी अनियमितता की जांच, ये देखेंगे शर्तों के अनुसार वसूली हो रही है या नहीं

गया नगर निगम क्षेत्र में ऑटो स्टैंड पर हो रही अवैध वसूली की शिकायतें आम है। वहीं निर्धारित स्थल से हटकर भी संवेदक द्वारा वसूली की भी शिकायतें आम है। अब इस पर नजर रखने के लिए और अनियमितता हो रही है या नहीं इसकी जांच की जायेगी।

तीन दिनों में जांच रिपोर्ट सौंपने की दी जिम्मेदारी

नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने गुरुवार को एक आदेश जारी करते हुए टैक्स कलेक्टर को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। टैक्स कलेक्टर को कहा गया है कि नगर निगम द्वारा जिन छह सैरातों की बंदोबस्ती की गई है, उन सैरातों में शर्तों के अनुसार संवेदकों द्वारा वसूली की जा रही है अथवा नहीं। इस संबंध में जांच कर तीन दिनों में प्रतिवेदन समर्पित करें।

इन स्टैंडों पर ये सभी टैक्स कलेक्टर करेंगे जांच

चौक टेम्पू स्टैंड की जांच कुंदन कुमार करेंगे। जिला स्कूल टेम्पू स्टैंड की जांच अनिल सिंह, सिकड़िया मोड़ टेम्पू स्टैंड की जांच दिनेश प्रसाद करेंगे। जबकि  पंचायती अखाड़ा सैरात की जांच मनोज कुमार, डेल्हा बस स्टैंड पर  धीरेंद्र कुमार व गोपालगंज ग्राउंड रेंट, मानपुर की जांच करने का निर्देश प्रमोद कुमार सिन्हा को दिया गया है।

06 दिसंबर तक जांच पूरी करने के आदेश

नगर आयुक्त इन सभी टैक्स कलेक्टर को 04 से 06 दिसंबर तक जांच करते हुए प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया है। एक टैक्स कलेक्टर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि निर्धारित स्थल पर गुप्त रूप से जांच शुरू कर दी गई है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *