
टिकारी संवाददाता: एसएनएस कालेज, टिकारी में बीसीए विभाग के शिक्षकों को पिछले 10 महीने से वेतन के लिए तरस रहे है। वेतन को लेकर शिक्षक कालेज से लेकर विश्वविद्यालय तक का चक्कर काट चुके है। कालेज प्रशासन विश्वविद्यालय प्रशासन से आदेश मिलने के बाद ही वेतन भुगतान की बात कह रहे है। विभाग में पदस्थापित एक शिक्षिका पयोधि कुमारी वेतन नही मिलने के कारण त्याग पत्र भी दे चुकी है। वर्तमान में दो शिक्षक पदस्थापित है जो वेतन मिलने के आश में डियूटी पर डटे है। शिक्षक राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि पिछले जुलाई माह से वेतन का भुगतान नही हुआ है। फिलहाल कालेज में सत्र 2019-22, 2020-23, 2021-24 की कक्षा चल रही है। शिक्षकों द्वारा वेतन भुगतान को लेकर कुलपति को पुनः पत्र भी लिखा गया है। राकेश गुप्ता ने बताया कि मगध विश्वविद्यालय की अन्य अंगीभूत ईकाई में कार्यरत शिक्षकों का वेतन भुगतान किया जा रहा है। वेतन भुगतान न होने की स्थिति में शिक्षकों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो रही है। मगध विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2022-25 में नामांकन पर रोक लगाई गई है।
स्वपोषित रूप से चल रहा है व्यावसायिक पाठ्यक्रम
कालेज में बीसीए का पाठ्यक्रम स्वपोषित रूप से संचालित है। वर्ष 2010 से कालेज में बीसीए एवं बीबीए विभाग स्वपोषित रूप से शुरू किया गया था। कालेज में शिक्षकों की ऐसी दुर्दशा पहली बार हुआ है। स्वपोषित रूप से संचालित होने के बावजूद भी अब तक वेतन भुगतान होने पर शिक्षकों ने चिंता जाहिर की है।
कालेज के प्रभारी प्रधानाचार्य उदय पासवान ने बताया कि
विश्वविद्यालय द्वारा भुगतान को लेकर कोई आदेश नही प्राप्त है। आदेश मिलने पर ही भुगतान हो सकेगा।