देवब्रत मंड

गया जी से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि दुःखहरणी मंदिर के निकट बीच सड़क पर एक व्यक्ति की लाश को रख कर लोग सड़क पर हंगामा कर रहे हैं। यहां हंगामा कर रहे लोगों में से पीड़ित परिवार का आरोप है कि श्री राम नामक एक नर्सिंग होम के चिकित्सक की लापरवाही के कारण एक मरीज की मौत हो गई है। मृतका ढिबर गांव की रहने वाली बताई गई है। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मृतका के परिजनों का आरोप है कि 12 अक्टूबर को मरीज को श्री राम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। तबियत अधिक बिगड़ने लगी तो अस्पताल संचालक खुद मरीज को पटना रेफर कर दिया। जहां उसकी मौत हो गई। पटना से लाश अस्पताल के पास लाया गया था। पीड़ित परिजनों ने गुस्से में अस्पताल में तोड़फोड़ भी की है।
फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंच गई है। स्थिति को नियंत्रण में ले लिया है। बीच सड़क पर लाश के रख दिये जाने के कारण आवागमन बाधित हो गया है। पुलिस मामले को शांत करवाने एवं इसकी जांच करने का आश्वासन पीड़ित परिजनों को दे रही है लेकिन आक्रोशित भीड़ कुछ भी सुनने को फिलहाल(खबर लिखे जाने तक) तैयार नहीं है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत की बताई गई है।
