
गया शहर के सब्जी एवं फल के थोक एवं खुदरा विक्रेता शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। केदारनाथ सब्जी मंडी, केपी रोड के किनारे लगने वाली सब्जी एवं फल की दुकानें बंद करके दुकानदार हड़ताल पर चले गए हैं। वहीं जिला परिषद क्षेत्र अंतर्गत लगने वाली सब्जी मंडी में सन्नाटा पसरा हुआ है। शुक्रवार से ये सभी दुकानदार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने की घोषणा कर दी है। वही आज चौथे दिन भी केदारनाथ सब्जी मार्केट सहित अन्य जगहों से निगम द्वारा वसूल की जाने वाली चुंगी बंद हो जाने से गया नगर निगम के राजस्व को अच्छी खासी हानि हो रही है। शुक्रवार को कई ग्राहक इन मंडियों में सब्जी लेने आए तो उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा।

तेलबीघा मोहल्ले से सब्जी खरीदने आई सारो देवी ने बताया कि स्थानीय बाजार में कोई भी सब्जी नहीं मिला तो वे मंडी आ गईं। जब यहां पहुंचे तो देखें कि सब्जी मंडी के सभी दुकानदार हड़ताल पर हैं। वहीं रमना मोहल्ले से सब्जी लेने आये ग्राहकों ने बताया कि वे पहले केदारनाथ मार्केट गए तो वहां सभी दुकानें बंद थी। इसके बाद केपी रोड आए तो देखा कि यहां के भी दुकानदार हड़ताल पर हैं। सब्जी नहीं मिले तो खाली हाथ निराश होकर लौटना पड़ा। वहीं सब्जी मंडी के एक दुकानदार ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर उन्हें(दुकानदारों को) कोई ऐतराज नहीं। लेकिन प्रशासन के लोग उन्हें उचित स्थान भी मुहैया नहीं करा रहे हैं। रोजी रोटी पर आफ़त आ गया है। उन्होंने कहा कि बार बार उन्हें हटाया तो जाता है लेकिन स्थायी रूप से उन्हें जगह नहीं दी जा रही है। इधर कुछ दिन पहले निगम के सैरात वसूली करने वाले कुछ लोगों के गिरफ्तार कर लिए जाने से तथा निगम के कनीय अभियंता दिनकर प्रसाद, सुबोध सिंह, पप्पू सिंह, विक्की शर्मा सहित नौ लोगों के विरुद्ध एक कांड दर्ज किया गया है।

इस संबंध में पूछे जाने पर निगम के कनीय अभियंता श्री प्रसाद ने बताया कि उन्हें विभागीय स्तर पर ग्राउंड रेंट और चुंगी वसूली का आदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन दिनों से राजस्व की वसूली नहीं हो रही है। वहीं कई ऑटो स्टैंड पर कम संख्या में चालकों के आने से यहां भी निर्धारित लक्ष्य की राशि(राजस्व) प्राप्ति काफी हद तक प्रभावित हो गई है। यदि शुक्रवार से जो सब्जी विक्रेताओं द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा कर दी गई है और वे सभी हड़ताल पर डटे रहे तो निगम को प्रतिदिन लाखों रुपए के राजस्व को क्षति पहुँचेगी।

उन्होंने बताया कि इन सारी परिस्थितियों से उनके द्वारा नगर आयुक्त को अवगत कराया जा रहा है। उन्होंने कहा निगम द्वारा प्रतिनियुक्त वसूली कर रहे कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं जो मुकदमा दायर किया गया है, उसकी भी निष्पक्ष तरीके से उच्चस्तरीय जांच हो। ताकि निगम कर्मियों को कार्य करने में किसी तरह की असुविधा न हो। बताया जाता है कि टेम्पो स्टैंड और सब्जी मंडी से निगम को करीब साढ़े चार करोड़ रुपए राजस्व वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।