
गया जंक्शन के रिज़र्वेशन टिकट काउंटर पर शराब पीकर ड्यूटी कर रहे एक क्लर्क को रेल थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शराब सेवन करने की पुष्टि के बाद रेल थाना में आरोपी रेलकर्मी अनिल कुमार-2 के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। रेल थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी ने बताया कि रेलकर्मी को शराब का सेवन कर ड्यूटी करने के आरोप में हिरासत में लेकर उसकी जांच कराई गई। शराब की पुष्टि(अल्कोहल टेस्ट) के बाद अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है। इधर रेल सूत्रों के हवाले से बताया गया कि आरोपी रेलकर्मी की ड्यूटी शुक्रवार को दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक की थी। काउंटर संख्या 03 पर ड्यूटी लगाई गई थी।
इस दौरान एक यात्री से रेलकर्मी की कुछ बातों को लेकर कहा सुनी हो गई। इसके बाद यात्री ने इसकी शिकायत रेल थाना से की। पुलिस जब काउंटर पर आई तो रेलकर्मी को हिरासत में लेकर अल्कोहल टेस्ट के लिए ले गई। बताया गया कि पहले आरोपी को जयप्रकाश नारायण अस्पताल जांच के लिए ले जाया गया लेकिन यहां मशीन(माउथ इन्हेलाइजर) सही नहीं रहने के कारण आरोपी को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल ले जाया गया। यहां भी अल्कोहल जांच करने वाली मशीन का अभाव था। इसके बाद आरोपी को रामपुर थाना ले जाया गया। जहां जांच में शराब सेवन किए रहने की पुष्टि हुई। इसके बाद रेल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। इधर, रेलवे सूत्रों का कहना है कि आरोपी रेलकर्मी की गिरफ्तारी की सूचना डीडीयू रेल मंडल के वाणिज्य विभाग के वरीय अधिकारियों तक पहुंच गई है।