
टिकारी संवाददाता: नगर परिषद टिकारी के बोर्ड की बैठक गुरुवार को आयोजित हुआ। जिसमें वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 6 करोड़ 55 लाख 63 हजार 158 रुपये लाभ का अनुमानित बजट पारित किया गया। मुख्य पार्षद अजहर इमाम की अध्यक्षता में आयोजित बोर्ड की विशेष बैठक में बजट पर चर्चा के बाद सदस्यों ने सर्वसम्मति से लाभ का बजट पारित किया। आगामी वित्तीय वर्ष में बैंक रोकड़ सहित 58 करोड़ 77 लाख 11 हजार 658 का आय एवं 52 करोड़ 21 लाख 48 हजार 500 रुपये का व्यय अनुमान लगाया गया है। वहीं नगर परिषद में उत्क्रमित होने के पश्चात शहरी गरीबों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 16 करोड़ 21 लाख 5 हजार रुपये बजट में प्रस्ताव किया गया है। बजट के अनुसार बैंक रोकड़ 19 करोड़ 65 लाख 39 हजार 158 रुपये को शामिल करते हुए राजस्व प्राप्ति 16 करोड़ 51 लाख 72 हजार 500 रुपया व पूंजीगत प्राप्ति 22 करोड़ 50 लाख रुपया का अनुमान है। वहीं राजस्व भुगतान 17 करोड़ 49 लाख 48 हजार 500 रुपया तथा पूंजीगत व्यय 34 करोड़ 72 लाख रुपया अनुमानित किया गया है। राजस्व प्राप्ति की बात करें तो नप द्वारा कर राजस्व के मद में 29 लाख 50 हजार रुपया, निरूपित राजस्व क्षतिपूर्ति के मद में 2 करोड़ 50 लाख रुपया, नगरपालिका की सम्पति से किराया के रूप में 38 लाख 20 हजार रुपया व राजस्व अनुदान के रूप में 17 करोड़ 76 लाख 20 हजार रुपया आय होने का अनुमान लगाया गया। राजस्व व्यय की बात करें रुओ स्थापना व्यय के लिए 2 करोड़ 88 लाख 55 हजार रुपया, प्रशासनिक व्यय के लिए 1 करोड़ 8 लाख 93 हजार 500 रुपया, संचालन व अनुरक्षण व्यय के लिए 6 करोड़ 95 लाख 85 हजार रुपया व कार्यक्रम व्यय के लिए 6 करोड़ 51 लाख रुपया अनुमानित किया गया है। पूंजीगत प्राप्ति में विशिष्ट प्रायोजन के लिए अंशदान के रूप में 21 करोड़ 70 लाख रुपया, जमा राशि से प्राप्ति के रूप में 85 लाख रुपया प्राप्त करने का अनुमान लगाया गया है। वहीं पूंजीगत व्यय के रूप में स्थायी सम्पति के लिए 32 करोड़ 95 लाख रुपया, ऋण के लिए 81 लाख रुपया व्यय रखा गया है। इसके अलावा होल्डिंग टैक्स से नप द्वारा 25 लाख रुपया वसूली करने, विज्ञापन कर से 3 लाख रुपया व टॉवर टैक्स से 1 लाख 50 हजार रुपया वसूल करने का अनुमान लगाया गया है। मुख्य पार्षद द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी को बजट पारित होने के उपरांत आवश्यक विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। बैठक में उप मुख्य पार्षद सागर कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी अनूपा कुमारी, प्रभारी लेखापाल उत्तम कुमार सहित सभी 26 वार्ड के वार्ड पार्षद उपस्थित थे।
बजट की कापी उपलब्ध नही कराने पर पार्षदों ने जताई नाराजगी
बोर्ड की विशेष बैठक में पार्षदों के एक गुट ने बजट की प्रति बैठक से पूर्व उपलब्ध नही कराने पर गहरी नाराजगी प्रकट की है। वार्ड पार्षद संदीप सिंह, नीतीश कुमार, अरशद आलम, सोनू दुबे, सोनी देवी, लक्ष्मी देवी, ममता चौरसिया, लक्ष्मी देवी, कुंती देवी सहित कई वार्ड पार्षदों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि बजट की प्रति उपलब्ध कराये बिना ही चर्चा हेतु बैठक बुलाना नियम संगत नही है। विकास कार्य में रुकावट न हो इस कारण से बजट का विरोध न कर उसे पारित किया गया। परंतु आगामी वित्तीय वर्ष के लिए बजट की बैठक बुलाने से पूर्व बजट की प्रति उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करने की मांग की।