गया: सुरक्षा बलों को नक्सल विरोधी अभियान में एक और बड़ी सफलता मिली है। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 29वीं वाहिनी और एजीआर-एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात नक्सली बिफन यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह लंबे समय से कई संगीन मामलों में वांछित था।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
गया जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि छकरबंधा थाना क्षेत्र में वांछित नक्सली बिफन यादव (पिता: बीपत यादव) अपने घर पर मौजूद है। सूचना मिलते ही एसएसबी 29वीं वाहिनी और एजीआर-एसटीएफ की एक विशेष टीम का गठन किया गया। रविवार सुबह करीब 9:30 बजे सुरक्षा बलों ने समन्वित रणनीति के तहत छापेमारी कर बिफन यादव को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
कई संगीन मामलों में वांछित था बिफन यादव
गिरफ्तार नक्सली बिफन यादव नक्सली गतिविधियों में लंबे समय से सक्रिय था और छकरबंधा थाना कांड संख्या 17/सीएल तथा डुमरिया थाना कांड संख्या 111/14 समेत कई अन्य गंभीर मामलों में वांछित था। सुरक्षा एजेंसियों को उसकी लंबे समय से तलाश थी।
संयुक्त अभियान में मिली सफलता
इस अभियान को सफल बनाने में गया एजीआर-एसटीएफ और एसएसबी 29वीं वाहिनी, डुमरिया की टीमों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। नक्सल विरोधी इस कार्रवाई से क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी। गिरफ्तारी के बाद बिफन यादव को डुमरिया थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है, जहां उससे गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसके साथ और कौन-कौन लोग नक्सली संगठन में सक्रिय हैं।
Report By: Diwakar Mishra Dumariya Correspondent