मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 17 को आ रहे हैं गया जी, कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन, जानें मिनट टू मिनट प्रोग्राम

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image1228777011 17659012906153984209823914303923 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 17 को आ रहे हैं गया जी, कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन, जानें मिनट टू मिनट प्रोग्राम
image editor output image403398870 17658999148318449039380128126235 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 17 को आ रहे हैं गया जी, कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन, जानें मिनट टू मिनट प्रोग्राम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 17 दिसंबर को गया पहुंच रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री श्री कुमार नई सरकार के गठन के बाद पहली बार गया जी आ रहे हैं। जो अपने गया आगमन पर लोगों को फिर कई नई सौगात देंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से हेलीकॉप्टर द्वारा हवाई मार्ग से सबसे पहले अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचेंगे। यहां से बिपार्ड पहुंचेंगे। जहाँ वे अधिकारियों के साथ एक समीक्षात्मक बैठक करेंगे। यहीं से मुख्यमंत्री विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन तथा दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेने के बाद महाबोधि मंदिर, बोधगया के लिए निकलेंगे। मिली जानकारी के अनुसार मंदिर में महात्मा बुद्ध का दर्शन व पूजा अर्चना करने के बाद हवाई अड्डे के लिए निकल जाएंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हवाई अड्डे से सुबह 10 बजे के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना हवाई अड्डे से गया जी के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। करीब सवा घन्टे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गया जी में रहेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन व प्रस्थान के बीच जीतने भी उनके कार्यक्रम हैं। उसे लेकर जिला प्रशासन अपनी ओर से उनके आगमन से लेकर प्रस्थान करने तक की तैयारियों में लगे हुए हैं। हवाई अड्डे पर व बोधगया में सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *