
गुरुवार को बिहार के भागलपुर ले कहलगांव प्रखंड में संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों द्वारा कबीर परमेश्वर प्रकट दिवस के अवसर पर विशाल सतगुरु शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा के दौरान उनके अनुयायियों के द्वारा कबीर प्रकट दिवस के अवसर पर विश्व के सभी 11 आश्रमों में आयोजित विशेष सत्संग कार्यक्रम तथा विशाल भंडारे में आने के लिए शहर वासियों को आमंत्रित किया गया। इस दौरान कबीर परमेश्वर की जय , वेदों में प्रमाण है कबीर साहेब भगवान है के नारे लगाते हुए बड़े ही अनुशासित ढंग से शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान संत रामपाल जी महाराज के हजारों अनुयायियों ने भाग लिया।

मगध की धरती जहानाबाद में कल यानी शुक्रवार को निकाली जाएगी भव्य शोभा यात्रा
राज्य कोर्डिनेटर ने बताया की शुक्रवार को बिहार के जहानाबाद में भी संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों के द्वारा भव्य सतगुरु शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।

कबीर परमेश्वर जीवन परिचय

भारतवर्ष की पवित्र भूमि पर प्रकट होकर 120 वर्ष तक जुलाहे की भूमिका करने वाले कबीर परमेश्वर जी के प्रकट दिवस के उपलक्ष्य में संपूर्ण भारत देश में शांति पूर्ण शोभा यात्रा निकाली जा रही है। बताया जाता है कबीर साहेब जी कलयुग में भारत के काशी शहर के लहरतारा तालाब में ज्येष्ठ मास शुक्ल पूर्णमासी विक्रम संवत 1455 (सन् 1398) सुबह ब्रह्म मुहूर्त में कमल के फूल पर शिशु रूप में प्रकट हुए थे। इस वर्ष कबीर परमेश्वर जी के 626वां प्रकट दिवस मनाया जायेगा।
कबीर परमेश्वर प्रकट दिवस के अवसर पर 11 आश्रमों में विशेष सत्संग तथा विशाल भंडारा का आयोजन

शोभा यात्रा के माध्यम से जन जन तक सतभक्ति संदेश पहुंचाया गया इसी विशेष दिन के उपलक्ष्य में जगतगुरू तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज के सानिध्य में कबीर परमेश्वर प्रकट दिवस समारोह दिनांक 2, 3 और 4 जून को विश्व के सभी 11 सतलोक आश्रमों में मनाया जा रहा है। भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों के सतलोक आश्रमों जैसे रोहतक (हरियाणा), कुरुक्षेत्र (हरियाणा), भिवानी (हरियाणा), मुंडका (दिल्ली), शामली (उत्तर प्रदेश), खमाणों (पंजाब), धुरी (पंजाब), सोजत (राजस्थान), इंदौर (मध्य प्रदेश), बैतूल (मध्य प्रदेश) तथा जनकपुर (नेपाल) में भी संत गरीबदास जी की अमृत वाणी का अखंड पाठ किया जाएगा। साथ ही सभी आश्रमों में दहेज मुक्त विवाह, रक्तदान शिविर के साथ निःशुल्क भंडारा और नामदीक्षा की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं इस विशेष समागम को लेकर संत रामपाल जी के अनुयायियों द्वारा इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश के सभी प्रशासनिक अधिकारी ,सामाजिक कार्यकर्ता तथा बुद्धिजीवी लोगो तक आमंत्रण पत्र पहुंचाया जा रहा है।