
टिकारी संवाददाता: 77 वीं स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर रामकांती नर्सिंग ट्रेनिंग स्कूल, सहबाजपुर, पंचानपुर में झंडोत्तोलन के बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक मणिकांत कुमार ने राष्ट्रीय तिरंगा फहराया। जिसके बाद एएनएम का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों ने गीत-संगीत, नाटक, नृत्य आदि की रंगारंग प्रस्तुति दिया। कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को संस्था के सचिव डॉ. रामाशीष प्रसाद ने प्रथम स्थान के लिए खुशबू कुमारी, द्वितीय के लिए रूपम कुमारी तृतीय स्थान के लिए मधु कुमारी को पुरस्कार प्रदान किया। मौके पर टीचिंग एवम् नॉन टीचिंग स्टॉफ के साथ अध्यक्ष कांति सिन्हा, उमेश कुमार सिंह, किशोर यादव, संजय यादव, छोटू मियां आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।