पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने विभागाध्यक्षों के साथ की बैठक

पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने गुरुवार को मुख्यालय में विभागाध्यक्षों एवं अन्य अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में महाप्रबंधक ने पूर्व मध्य रेल पर चल रहे यात्री सुविधा एवं आधारभूत संरचना के विकास से जुड़े कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में महाप्रबंधक ने निर्माण परियोजनाओं तथा रेल विकास से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने का दिशा-निर्देश दिया। पूर्व मध्य रेल के जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि महाप्रबंधक ने कहा कि हमें रेलवे के प्रत्येक क्षेत्र में नई तकनीक का ज्यादा- से -ज्यादा प्रयोग करना होगा। ताकि लोगों की अपेक्षा पर खरे उतरते हुए उन्हें बेहतर परिणाम दे सकें ।

महाप्रबंधक ने पूर्व मध्य रेल में चल रही निर्माण परियोजनाओं एवं बुनियादी ढांचे के विकास से जुड़े कार्य की नियमित एवं गहन मॉनिटरिंग का निर्देश दिया। ताकि सभी निर्माण कार्य तय समय पर पूरा किया जा सके। बताते चलें कि डीडीयू मंडल अंतर्गत गया जंक्शन के विकास और इसके रि-मोडलिंग का काम चल रहा है। जैसा कि सूत्र बताते हैं कि 2026 तक गया जंक्शन का विकास और आधुनिकीकरण का कार्य पूरा कर लिया जाना है। करोड़ों रुपये की लागत से इस निर्माण योजना को पूरा किया जाना है। आने वाले समय में गया जंक्शन पर यात्रियों को हवाई अड्डे की तर्ज पर यात्री सुविधाओं से लैस किया जाना है। जिसे लेकर बार बार यहां रेल अधिकारियों का आगमन होता है और इस कार्य में लगे एजेंसी को समय से कार्य को पूरा करा लिए जाने का निर्देश दिया जाता है।
बैठक को संबोधित करते हुये महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने कहा कि गाड़ियों का समय-पालन, इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास एवं विस्तार, अमृत भारत स्टेशनों के कार्य में तेजी लाने, माल लदान, राजस्व में वृद्धि, स्वच्छता एवं कर्मचारी कल्याण हमारी प्राथमिकताओं में शामिल है । बैठक में मुख्यालय के सभी विभागाध्यक्ष व अन्य उच्चाधिकारीगण उपस्थित थे।