देवब्रत मंडल

गया जिले के 230 गया शहर विस क्षेत्र के महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने 14 नवंबर को गया कॉलेज, गया में होने जा रहे मतगणना के दौरान गड़बड़ियों की आशंका जताई है। उन्होंने अपने ऑफिशियल फेसबुक एकाउंट के जरिए इस बात की आशंका जताई है कि सत्तापक्ष के कुछ लोगों के प्रभाव के कारण मतगणना में गड़बड़ी की जा सकती है।
मतदाताओं के प्रति जताया आभार, जीत की उम्मीद
उन्होंने आगे कहा है कि हालांकि ऐसा नहीं होना चाहिए क्योंकि लोकतंत्र में मतदाताओं ने अपने अपने मत का प्रयोग किया है। फिर भी उन्हें कुछ गड़बड़ी की आशंका है। उन्होंने गया शहर विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि वे चुनाव जीत रहे हैं।
लोगों से मतगणना स्थल के आसपास रहने की अपील
उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वे सभी मतगणना केंद्र के बाहर (निर्धारित स्थल पर) मौजूद रहें ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की आशंका भी नजर आती है तो लोकतंत्र की रक्षा के लिए आप उनका साथ दें।
मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच
बता दें कि 230 गया शहर विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव कांग्रेस के टिकट पर तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। इनका मुकाबला भाजपा के प्रत्याशी डॉ प्रेम कुमार से है। डॉ प्रेम कुमार लगातार आठ बार इस सीट से जीतते हुए आ रहे हैं और इस बार वे नौंवी बार चुनाव मैदान में हैं।
गया जिले में दो मतगणना केंद्र बनाए गए हैं
मालूम हो कि गया जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्र में 11 नवंबर को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ था और 14 नवंबर को मतगणना होगी। मतगणना के लिए दो केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें एक गया कॉलेज, गया है और दूसरा बाजार समिति, चंदौती में है।
