कांग्रेस नेता व पत्रकार नंदू चंद्रवंशी सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल, हालत नाजुक, पटना में भर्ती

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 699277250 17610373967413694827288845113116 कांग्रेस नेता व पत्रकार नंदू चंद्रवंशी सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल, हालत नाजुक, पटना में भर्ती
आईसीयू में(पटना)
image editor output image 575019681 17610367232011326599200102739936 कांग्रेस नेता व पत्रकार नंदू चंद्रवंशी सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल, हालत नाजुक, पटना में भर्ती
जेपीएन अस्पताल, गया जी की तस्वीर(श्रोत:फेसबुक)

गया जी शहर के दक्षिण दरवाजा मोहल्ले के रहने वाले सोशल मीडिया मगध भूमि के पत्रकार और कांग्रेस के युवा नेता संजय कुमार उर्फ नंदू चंद्रवंशी सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी हालत नाजुक बताई गई है। घटना सिविल लाइंस थाना के पास जयप्रभा अस्पताल(लेडी एल्गिन जनाना अस्पताल) के सामने सड़क पर सोमवार की रात हुई थी। घटना के बाद जिन्हें जयप्रकाश नारायण अस्पताल ले जाया गया था, जहां प्राथमिक उपचार के रेफर कर दिया गया। देर रात उनके परिजन पटना में कंकड़बाग मोहल्ले में स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां उनकी हालत नाजुक बताई गई है। नंदू चंद्रवंशी की बहन ने बताया कि अबतक उन्हें होश नहीं आया है। सिर में गहरी चोट लगने से काफी रक्तस्राव हो गया था। बता दें कि नंदू चंद्रवंशी गया जिला कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ता हैं। इस बार होने जा रहे बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 230 गया शहरी विधानसभा क्षेत्र से उमीदवारी का दावा भी पेश कर चुके थे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *