
टिकारी संवाददाता : पंचानपुर बाजार में अनियमित और लचर विद्युत आपूर्ति से आक्रोशित उपभोक्ताओं ने सोमवार को एक बैठक की। जिसमे एक स्वर से पंचानपुर के लिए विशेष फीडर की व्यवस्था करने की मांग का प्रस्ताव पारित किया गया। विद्युत उपभोक्ता रौशन कुमार गहलौत कहा कि पंचानपुर के नाम पर दो फीडर चल रहा है। बावजूद बिजली आपूर्ति में पंचानपुर को अनदेखा किया जा रहा है। वंही चंदन सिंह ने कहा कि बिजली बिल शहरी का लिया जा रहा है और स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है। लेकिन व्यवस्था वही पुराना लचर है। अन्य विधुत उपभोक्ताओं ने बताया कि पूर्व में आपूर्ति व्यवस्था में सुधार हेतु बड़े प्रतिष्ठान संचालकों और दुकानदारों द्वारा विद्युत विभाग के कनीय अभियंता को लिखित आवेदन दिया गया था। लेकिन कोई सुधार नही हुआ।
बैठक में शामिल चंद्रकिशोर मिश्रा, डा. विप्लव कुमार, विनोद साव, रवि रंजन मिश्रा, सूरज गुप्ता, प्रशांत मिश्रा, संतोष गुप्ता आदि व्यवसायी उपभोक्ताओं ने बताया कि काफी दिनों से पंचानपुर में अनियमित बिजली की आपूर्ति की जा रही है। अगर यही रवैया रहा तो दुकानदार के साथ सामान्य उपभोक्ता विधुत विभाग की लापरवाही के विरुद्ध आंदोलन करने को बाध्य होंगे।