
टिकारी संवाददाता: शहर अन्तर्गत नगरपालिका के समीप संचालित एक मैरेज हौल में सोमवार की शाम को ईंट लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर जा घुसा। हालांकि घटना में कोई हताहत नही हुआ। लेकिन हौल के आगे गेट पर लगा एलईडी डिस्प्ले व सजावट का सामान क्षतिग्रस्त हो गया। जानकारी के अनुसार राज स्कूल की तरफ से तेज गति से आ रहा ट्रैक्टर अचानक मैरेज हौल की तरफ मुड़ गया और हौल के आगे लगा लाइट फाटक एवं अन्य साज सज्जा को क्षतिग्रस्त कर दिया।

अचानक घटी इस घटना के बाद वंहा अफरातफरी मच गई और मौजूद लोग भागकर अपनी जान बचाई। आसपास के लोगो ने ट्रैक्टर चालक को पकड़कर टिकारी थाना की पुलिस को सुपुर्द कर दिया। बताया जाता है कि ट्रैक्टर चालक शराब के नशे में धुत था। एसएचओ चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि चालक को पुलिस की निगरानी में रखा गया है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।