वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

भाकपा माले और इंसाफ मंच की एक जिला स्तरीय जांच टीम ने रविवार को नगर प्रखंड के बलना गांव जाकर मृतक कमलेश चौधरी के परिजनों से मुलाकात की। जांच टीम में भाकपा माले नगर प्रभारी तारिक अनवर, इंसाफ मंच जिला सचिव आमिर तुफैल, आइसा नेता मो. शेरजहां व फ़राज़ हाली शामिल थे। गौरतलब है की चंदौती थाना के बलना गांव से बेलागंज के नीमचक में 26 मई को बारात गई थी जिसमे कमलेश चौधरी भी बारात में शामिल थे। रात में ही बारात लौटने के क्रम में बतसपुर मोड़ के पास इनपर निर्मम हमला हुआ जिससे उनकी जान चली गई। जांच टीम से मृतक के पिता रामाशीष चौधरी, उनके परिजन व बारात में शामिल लोगों ने बताया की गांव के सुरेश यादव के बेटे की शादी में बाराती बनकर कमलेश चौधरी नीमचक गांव गए थे। डीजे पर गाना बजाने को लेकर बाराती और सराती पक्ष में विवाद हुआ जिसको सुलझा लिया गया। जिसके बाद शादी की सारी रस्में निभाई गई व खाना खाकर बाराती में शामिल लोग लौटने लगे।

उनके साथ लौट रहे एक बाराती ने कहा की कमलेश चौधरी डीजे वाले ट्रॉली लगे ट्रैक्टर पर अन्य 12/13 लोग के साथ सवार थे। जैसे ही ट्रैक्टर गांव से थोड़ी दूर बतसपुर मोड़ पहुंचा, पहले से वहां मौजूद 15/20 की संख्या में लोगों ने उसे ट्रैक्टर से खींच कर उतार लिया और मारने पीटने लगे। उनके हाथों में रॉड और लाठी डंडा भी था। बाराती और सराती दोनों पक्ष के लोग इसमें शामिल थे। हमलोग ट्रैक्टर रोकने की कोशिश किए मगर गाड़ी नहीं रुकी व दहशत से सभी लोग वहां से आगे बढ़ गए। कमलेश को कॉल किए मगर कॉल नहीं उठा व फोन ऑफ हो गया। जिसके बाद हमलोगों ने परिजन को कॉल करके घटना व किसी अनहोनी की जानकारी दी।
बाराती गए गांव वाले ने मृतक के पिता को कॉल कर बताया की नीमचक आइए हादसा हो गया है। इतने में हमको गांव के सामने नवनिर्मित फोरलेन पर बुलाया की चलिए मेडिकल चलना है। रामाशीष चौधरी ने बताया की हमने अपने बेटे का जख्मी शरीर देखा। उसमे कोई हलचल नहीं थी। हमलोग 27 मई की सुबह 4 बजे मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में बाराती और सराती पक्ष का कोई भी व्यक्ति नहीं था, जिसपर मुझे शक हो गया।

शरीर पर गहरे जख्म के निशान
मृतक के पिता ने टीम को बताया की मेरे बेटे के शरीर पर गहरे जख्म के निशान थे व खून बह रहा था। गर्दन के ऊपर सर फटा हुआ था, हाथ में रॉड घोंपा हुआ था व कई जगह पर टूटा हुआ था। शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट के निशान थे। मुझे यह भी जानकारी मिला की वर पक्ष का लोग अपने साथ रॉड भी ले गया था और उसी से उसे मारा पीटा गया।
दहशत में जी रहा परिवार
जांच टीम को पीड़ित परिजनों ने बताया की घटना के बाद हमलोग दहशत में जी रहे हैं। अभी तक पुलिस हमारे घर नहीं आई है। पहले भी हमलोग के साथ गांव के दबंग और आपराधिक छवि के लोग उत्पीड़न अत्याचार करते रहते हैं।
मृतक का परिचय
मृतक कमलेश चौधरी (30 वर्ष) गया मोर्या घाट में क्रॉम्पटन कंपनी के सर्विस सेंटर में 5 साल से काम कर अपनी आजीविका चला रहे थे। पत्नी रंजू देवी 28 वर्ष, पुत्री राधिका 8 वर्ष और आराध्या 5 वर्ष, पुत्र ऋतिक 2 वर्ष।
परिजनों का खंडन
मृतक के पिता ने कहा की नीमचक में गाना बजाने को लेकर हुए विवाद में इसे ना ही चोट आया और ना वो इसमें शामिल था।
मृतक डीजे संचालक नहीं था, वो सिर्फ डीजे वाले ट्रैक्टर से लौट रहा था। डीजे या ट्रैक्टर से गिरकर हुई मौत की बात भी सही नहीं है, उसके पूरे शरीर पर चोट का निशान है। जांच टीम ने कहा की यह पूरी तरह से साजिशन हत्या है। पीड़ित परिवार लंबे समय से गांव में दबंग और आपराधिक छवि के लोगों का शोषण झेल रहा है। भाकपा माले नेता तारिक अनवर ने मांग की के आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए व पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच कर पीड़ितों को न्याय दिया जाए। साथ ही पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत मुआवजा दिया जाए।