

टिकारी संवाददाता: दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) को राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद् (नैक) से 3.58 ग्रेड पॉइंट के साथ ‘ए ++’ ग्रेड मिलने पर विश्वविद्यालय मे एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। जन सम्पर्क पदाधिकारी मो. मुदस्सीर आलम ने बताया कि कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह के संरक्षण में विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में कुलसचिव कर्नल राजीव कुमार सिंह की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में विवि के कुलपति के साथ कुलसचिव कर्नल राजीव कुमार वित्ताधिकारीसिंह, परीक्षा नियंत्रक डा. संतिगोपाल पेन, रश्मि त्रिपाठी सहित अधिकारी, प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र शामिल हुए।इस अवसर पर विवि को नैक में ए प्लस प्लस ग्रेड मिलने पर एक दूसरे को गुलाल लगाकर राष्ट्रिय स्तर पर मिली विशेष उपलब्धि का जश्न मनाया।अपने संबोधन में कुलपति ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि सफलता का श्रेय समस्त विश्वविद्यालय परिवार एवं इससे जुड़े हितधारकों को जाता है। साथ ही इस उत्कृष्ट उपलब्धि को विश्वविद्यालय परिवार के सामूहिक प्रयासों का प्रतिफल बताते हुए भविष्य में आने वाले राष्ट्रीय उत्तरदायित्व की ओर भी संकेत करते हुए कहा कि अब विश्वविद्यालय की जिम्मेवारी बढ़ गयी है। उन्होंने कहा कि हमें और संकल्पित एवं उर्जान्वित होते हुए शिक्षा एवं अनुसन्धान के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में प्रभावी भूमिका का निर्वहन करते रहना है। कुलपति ने यह आशा व्यक्त की है कि विश्वविद्यालय सामूहिक प्रयास से छेत्र के प्राचीन नालंदा और विक्रमशिला के प्राचीन गौरव को पुनर्स्थापित करने में कामयाब होने के साथ वैश्विक रैंकिंग में भी अपना स्थान बनाएगा।