
इस वक्त की बड़ी खबर गया के मोहनपुर थाना क्षेत्र से आ रही है जहां प्रखंड प्रमुख दीपक सिंह और उप प्रमुख मुन्ना यादव पर अज्ञात हमलावरों द्वारा जानलेवा हमला कर दोनो को गंभीर रूप से घायल कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रमुख दीपक सिंह अपने नवनिर्मित मकान में गृहप्रवेश के लिए थाना क्षेत्र के अंबातरी गांव से आमंत्रण कार्ड बांटकर मोहनपुर लौट रहा था ,तभी रास्ते में घुघरी जंगल के समीप अज्ञात अपराधियो ने वाहन को रोककर हमला बोल दिया। इस हमले में प्रमुख और उपप्रमुख गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगो द्वारा घायलों को सीएचसी मोहनपुर में भर्ती कराया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल भर्ती कराया गया है। हमले के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।