
कोंच। कोंच थाना क्षेत्र के अदई पंचायत के गाजीपुर गांव में मारपीट में हुई घायल पत्नी ने पति के विरुद्ध थाना में सोमवार को एक आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।
दिए गए आवेदन में पीड़ित महिला 32 वर्षीय ममता कुमारी ने बताया है कि मेरे पति ग्राम गाजीपुर निवासी गोलीभर कुमार पिता स्व वृज किशोर प्रसाद, सास, देवर व नन्द मिलकर मारपीट और प्रताड़ित करते हैं। बीते शनिवार को उपरोक्त सबों ने मिलकर मेरे साथ मारपीट की जिससे मेरी बाईं पैर टूट गई है। स्थानीय सी एच सी में भर्ती के बाद चिकित्सक ने मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया। जहां वह आज भी भर्ती होकर इलाजरत है। पीड़ित महिला ने शीघ्र ही कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।