
टिकारी संवाददाता: टिकारी नगर स्थित विश्व हिंदू परिषद के प्रांगण में भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष पुष्पा चौरसिया की अध्यक्षता में मंगलवार को एक बैठक आयोजित हुई। जिसमे मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डा. अनिल कुमार ने पार्टी भाजपा कार्यकर्ताओं की बात और क्षेत्र की समस्याओं से अवगत हुए। विधायक ने लोगों को विकास कार्य का भरोसा दिया।
अध्यक्ष चौरसिया ने अनुमंडलीय अस्पताल में एक और एक्स-रे मशीन लगाने, शव वाहन की व्यवस्था करने, शांति समिति का पुनर्गठन करने आदि की मांग की। इसपर विधायक ने यथोचित कार्यवाई का भरोसा दिया। बैठक में विधानसभा संयोजक रमेश कुमार, महामन्त्री प्रभास आनन्द, रंजीत कुमार, दीपक चौरसिया, अनिरुद्ध शर्मा, राजू ठाकुर, राजेश रजक, सिद्धनाथ कुमार, बिट्टू कुमार, मोहित चैरसिया, सुभाष ठाकुर आदि मौजूद थे।