
टिकारी संवाददाता: नगर परिषद परिषद में सम्पन्न एक दिवसीय कैम्प में सरकार के महत्वाकांक्षी एवं कल्याणकारी योजनाओं से प्राप्त आवेदनों पर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। इस अवसर पर दर्जनों मामलों का आन स्पोट निष्पादन भी किया गया। योजनाओं का लाभ नगर के सभी नागरिकों तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित कैम्प में संबंधित विभाग पदाधिकारी एवं कर्मी काउंटर पर लोगों की समस्यांए सुनी और आवेदन संग्रह किया। कैम्प के माध्यम से आपूर्ति, जीविका, चिकित्सा, नल जल योजना, शिक्षा, श्रम,राजस्व, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड एवं बाल विकास से संबंधित समस्याओं का निष्पादन किया गया।

नियमानुसार दस्तावेज जमा करने वाले पात्र आवेदकों के आवेदन पर अग्रेतर कारवाई की गई। मुख्य पार्षद अजहर इमाम ने बताया कि शीघ्र ही अगले कैम्प का आयोजन किया जाएगा। एसडीओ के निर्देश पर आयोजित कैम्प में बीडीओ नीरज आनंद, ईओ राजेश कुमार झा सहित सभी विभागों के लोग मौजूद थे।