उप-मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पहुंचे गया जंक्शन, वाणिज्यिक क्रियाकलापों  की हुई जांच

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 1579320968 17653599689757519411065480786932 उप-मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पहुंचे गया जंक्शन, वाणिज्यिक क्रियाकलापों  की हुई जांच
गया जंक्शन पर निरीक्षण करने पहुंचे डिप्टी सीसीएम व अन्य

पूर्व मध्य रेल के उप-मुख्य वाणिज्य प्रबंधक बुधवार को गया जंक्शन पहुंचे। टिकट चेकिंग अभियान के अलावा वाणिज्यिक कार्यालयों एवं यात्री सुविधाओं से जुड़े कार्यालय एवं क्रियाकलापों को देखा। डिप्टी सीसीएम(पीएस) प्रभाष राघव 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस द्वारा पटना से गया पहुंचे थे। इनके साथ टिकट चेकिंग अभियान से जुड़े रेलकर्मियों का एक दल भी था। यहां पहुंचने के बाद श्री राघव ने गया जंक्शन पर संचालित खानपान स्टॉल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उचित मूल्य पर ही यात्रियों को खाद्य एवं पेय पदार्थ बिक्री करने का निर्देश दिए। वहीं स्टॉल पर कार्यरत कर्मचारियों के मेडिकल फिटनेस के कागजात को भी देखा। साथ ही इन स्टॉलों के लाइसेंस की भी जांच की। इसके बाद डिप्टी सीसीएम श्री राघव टिकट बुकिंग काउंटर एवं आरक्षण टिकट काउंटर पर पहुंचे। यात्रियों से यहां पर मिले। रेल द्वारा उपलब्ध कराई जा रही यात्री सुविधाओं पर उनके राय भी लिए। इसके अलावा ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन पर से टिकट ले रहे यात्रियों से भी बातचीत की। गया जंक्शन पर निरीक्षण करने के बाद उड़नदस्ता टीम के साथ 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस से पुनः पूर्व मध्य रेल मुख्यालय की तरफ पटना लौट गए। निरीक्षण के क्रम में गया जंक्शन के मुख्य बुकिंग पर्यवेक्षक रंजीत कुमार, मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक समेत वाणिज्य विभाग से जुड़े अन्य कर्मचारी भी शामिल थे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *