पेयजल व्यवस्था में लापरवाही को लेकर पीएचईडी अधिकारियों को डीएम ने लगाई फटकार

फतेहपुर प्रखंड मुख्यालय में पेयजल व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी डा. एसएम त्यागराजन ने पीएचइडी विभाग, प्रखंड के अधिकारी, प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक किए। बैठक के दौरान सभी जनप्रतिनिधियो ने बारी बारी से पंचायत में पीएचइडी द्वारा लगाई गई नलजल एवं चापाकल मरम्मती की लापरवाह ब्यवस्था को को लेकर जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिसके बाद जिलाधिकारी ने जेई को फटकार लगाते हुए एक सप्ताह के अंदर प्रखंड की पेयजल ब्यवस्था में सुधार सुनिश्चित करने का निर्देश दिए।

वहीं उत्तरी लोधवे पंचायत मुखिया ने पेयजल समस्या को लेकर बताया की पहाड़ी क्षेत्र में गर्मी शुरू होने से पहले पेयजल की समस्या गहराने लगी है। लेकिन पीएचइडी द्वारा पंचायत में लगे एक भी चापाकल की रिपेयरिंग नही किया गया है वहीं नल जल का व्यवस्था भी ज्यादातर जगह फेल हो गई है। पेयजल की समस्या को डीएम ने गभीरता पूर्वक लेते हुए पीएचईडी के अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा की एक सप्ताह के भीतर समस्या को दूर किया जाए , नही तो अधिकारी एवं संवेदक के उपर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणी लोधवे , उतरी लोधवे, नौडीहा सुल्तानपुर, डुमरीचट्टी, जयपुर, नौडीहा झुरांग, नगर पंचायत फतेहपुर, मतासो पंचायत में पेयजल समस्या एवं नल जल योजना की लचर व्यवस्था पर जानकारी लिए। जिसके बाद पानी की समस्या का निदान करने एवं पानी की वैकल्पिक ब्यवस्था करने का निर्देश पीएचइडी विभाग के अधिकारी को दिए। इस बैठक के दौरान जिला पंचायती राज अधिकारी, वरीय उप समाहर्ता , पीएचइडी के वरीय अभियंता, बीडीओ , प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।