डीएम व एसएसपी ने पितृपक्ष मेला के मद्देनजर गया जंक्शन का किया सघन निरीक्षण, कमियों को देखते हुए दिए कई निर्देश

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 846706767 17534463116575688049799301112288 डीएम व एसएसपी ने पितृपक्ष मेला के मद्देनजर गया जंक्शन का किया सघन निरीक्षण, कमियों को देखते हुए दिए कई निर्देश
गया जंक्शन पर निरीक्षण करते डीएम, एसएसपी व रेल पदाधिकारी

जिलाधिकारी शशांक शुभंकर एवं एसएसपी आनंद कुमार ने पितृ तर्पण हेतु आने वाले यात्रियों के बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने हेतु रेलवे के पदाधिकारियों एव ज़िला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए स्टेशन परिसर का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान जहां भी कमियां नजर आई, उसे समय से पहले दुरुस्त कर लिए जाने को कहा। विदित हो कि इस वर्ष 06 सितंबर से 21 सितंबर तक पितृपक्ष मेला का आयोजन रहेगा। इसमे बड़ी संख्या में यात्री रेल मार्ग से गया जी आते हैं।

image editor output image 852247893 17534463452133829058181461279549 डीएम व एसएसपी ने पितृपक्ष मेला के मद्देनजर गया जंक्शन का किया सघन निरीक्षण, कमियों को देखते हुए दिए कई निर्देश
रेलवे स्टेशन पर बैठक करते डीएम व एसएसपी

बैठक में स्टेशन प्रबंधक बिनोद कुमार सिंह ने डीएम को बताया कि वर्तमान समय में लगभग 85 जोड़ी से ऊपर ट्रेन का परिचालन है। 40 हजार से 50 हजार यात्री प्रतिदिन गया रेलवे स्टेशन से यात्रा कर रहे हैं। पितृपक्ष मेला के समय लगभग 80 हजार से 90 हजार यात्री प्रतिदिन गया जिला आते हैं। बैठक में बताया गया कि ज्यादातर ट्रेनें रात्रि 09 से सुबह 04 बजे समय के बीच ही आती है। यात्रियों की सुविधा हेतु 20 टॉयलेट की व्यवस्था है। जिसमें 5 रेलवे स्टेशन के अंदर तथा 15 रेलवे स्टेशन के बाहर में है। इसके अलावा अस्थायी टॉयलेट का भी निर्माण करवाया जा रहा है। इस पर जिला पदाधिकारी ने सभी शौचालयों को नियमित साफ-सफाई अच्छे तरीके से साफ सफाई करवाते रहने का निर्देश दिए।

image editor output image 848553809 17534463956124663423048100601323 डीएम व एसएसपी ने पितृपक्ष मेला के मद्देनजर गया जंक्शन का किया सघन निरीक्षण, कमियों को देखते हुए दिए कई निर्देश
सुविधाओं और कमियों का अवलोकन करते डीएम


पेयजल के संबंध में डीएम ने निर्देश दिया कि प्लेटफार्म पर एवं  प्लेटफार्म के बाहरी परिसर में भी पेयजल की व्यवस्था रखना सुनिश्चित करें। पानी के गुणवत्ता की भी जांच करवाया जाए ताकि यात्रियों को शुद्ध पानी पीने के लिए मिल सके।
तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए पर्याप्त साइनेज लगवाने का निर्देश दिया गया। ताकि लोगों को हर चीजों की जानकारी मिल सके। विष्णुपद मंदिर किस दिशा में पड़ता है, किस दिशा में जाना है इत्यादि संबंधित भी साइनेज लगाने को कहा।
डीएम ने कहा कि वर्तमान समय में गया रेलवे स्टेशन का नए सिरे से निर्माण करवाया जा रहा है, जिसे लेकर थोड़ी बहुत परेशानी हो रही है। यात्रियों के आवागमन एवं उनकी सुरक्षा को पूरा ध्यान में रखते हुए अनुपयोगी उपकरणों को किसी दूसरे स्थान पर शिफ्ट करवाने को कहा ताकि यात्रियों का मूवमेंट पूरी अच्छी तरीके से रहे। यत्र तत्र लोहे का सामान फैले और बिखरे रहने से यात्रियों का पैर फंस सकता है और यात्री गिर सकते हैं इसे पूरा ध्यान रखकर यत्र तत्र लोहे के इक्विपमेंट को किसी दूसरे स्थान पर रखवा दें।

image editor output image 850400851 17534464433238079195920964165618 डीएम व एसएसपी ने पितृपक्ष मेला के मद्देनजर गया जंक्शन का किया सघन निरीक्षण, कमियों को देखते हुए दिए कई निर्देश
सुविधाओं को लेकर मंत्रणा करते डीएम व एसएसपी के साथ अन्य


जिला पदाधिकारी ने रेलवे के पदाधिकारी को स्पष्ट रूप से कहा कि आगामी 15 अगस्त तक रेलवे स्टेशन से बाहर निकलने वाले सभी रास्ते एवं रेलवे स्टेशन से प्लेटफार्म तक जाने वाली रास्तों को पूरी तरह समतल करवाएं। कहीं भी कोई रास्ता उबड़ खाबड़ या जलजमाव नहीं रहे। सड़क पर या आसपास रास्ते में कहीं कोई अवरोधक नहीं रहे।
नवनिर्मित प्रतीक्षालय को पूरी चलंत हालत में रखने को कहा गया। रेलवे स्टेशन पर पार्किग स्थल समतल कराने एवं बेहतर बनवाने का निर्देश दिए हैं ताकि छोटी बड़ी वाहनों को कतारबद्ध में लगाया जा सके। पितृपक्ष मेला में रेलवे स्टेशन पर भीड़ की निगरानी के लिए पर्याप्त संख्या में हाई रेजोल्यूशन वाले सीसीटीवी कैमरा लगवाने एवं उसकी मॉनिटरिंग जिला नियंत्रण कक्ष में करवाने की व्यवस्था हेतु रेलवे के अधिकारियों को जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया है। यात्रियों की सुविधा के लिए प्लेटफार्म पर लगातार अनाउंसमेंट की सुविधा रखने को कहा है ताकि समय-समय पर लगातार जरूरी जानकारियां उन्हें दी जा सके। मेला अवधि में रेलवे स्टेशन पर पर्याप्त संख्या में व्हीलचेयर भी उपलब्ध रखने की बात डीएम ने कही।
जिला पदाधिकारी ने रेलवे प्रशासन को निर्देश दिया कि भीड़ नियंत्रण को बेहतर तरीके से अनुपालन कराएंगे। सभी तीर्थ यात्रियों के साथ कुशल व्यवहार अपनाएंगे। जीआरपी, आरपीएफ तथा अन्य पदाधिकारियों को अच्छे तरीके से प्रतिनियुक्ति करने को कहा।  उन्होंने कहा कि रेलवे के पदाधिकारी एवं जिला प्रशासन के पदाधिकारी संयुक्त रूप से पूरे रेलवे परिसर का घूम कर निरीक्षण कर लें और जहां कहीं भी आवागमन के दौरान ऊंचा नीचा गड्ढे इत्यादि दिखाई दें उसे पूरी तरह तुरंत समतल करवा दें। ताकि तीर्थ यात्रियों को कहीं कोई असुविधा नहीं हो। प्लेटफार्म पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से ट्रेनों के आवागमन की जानकारी प्रसारित करवाते रहने को भी कहा गया। अंदर और बाहर कहीं कोई डार्क स्पॉट नहीं रहे। इसके लिए पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। रेलवे स्टेशन से निकलने वाले विभिन्न एप्रोच रोड में रोशनी की व्यवस्था मुकम्मल रखने का निर्देश दिए हैं। जिला पदाधिकारी ने स्टेशन मैनेजर श्री सिंह को स्पष्ट निर्देश दिया कि तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु स्टेशन परिसर के अंदर एवं स्टेशन परिसर के बाहर पर्याप्त साफ-सफाई, पेयजल की उत्तम व्यवस्था, शौचालयों की निरंतर साफ-सफाई अनिवार्य रूप से कराएं। नगर आयुक्त को अतिरिक्त मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था स्टेशन के बाहरी परिसर में करने का निर्देश दिया। मेला के दौरान एंबुलेंस सहित मेडिकल टीम स्टेशन पर मौजूद रहे, इसे सुनिश्चित कराने को कहा गया।  है। निरीक्षण में स्टेशन प्रबंधक विनोद कुमार सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक रामानंद कुमार कौशल, अपर समाहर्ता राजस्व परितोष कुमार, अपर समाहर्ता आपदा, अनुमंडल पदाधिकारी सदर किसलय श्रीवास्तव, ज़िला परिवहन पदाधिकारी, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी, ज़िला आपूर्ति पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक यातायात, रेलवे के विभिन्न शाखाओं के अधिकारी, अभियंता आदि भी मौजूद थे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *