बागेश्वरी रेलवे गुमटी पर आरओबी निर्माण को लेकर 24 घंटे के अंदर टेंडर फाइनल कराने का डीएम ने दिया निर्देश

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 861129111 17523206338498251076187588180674 बागेश्वरी रेलवे गुमटी पर आरओबी निर्माण को लेकर 24 घंटे के अंदर टेंडर फाइनल कराने का डीएम ने दिया निर्देश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के क्रम में गया जिले के विकास के लिए की गई घोषणाओं एवं राज्य सरकार द्वारा उन सभी घोषणाओं को धरातल पर उतारने को लेकर ससमय उसकी स्वीकृति के उपरांत योजनाओं की कार्य प्रगति के संबंध में शनिवार को ज़िला पदाधिकारी शशांक शुभंकर द्वारा वरीय अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया। उन्होंने निरीक्षण के क्रम में निर्देश दिया की संबंधित योजनाओं के लिए भूमि अर्जन के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर त्वरित गति से करें, ताकि ससमय योजनाओं को धरातल पर उतारा जा सके। गौरतलब हो कि इस वर्ष 13 फरवरी को प्रगति यात्रा क दौरान गया जिले के विकास को लेकर 13 घोषणाएं की गई थी। जिसकी कार्य तेजी से करवाने को कहा है ताकि समय अवधि में कार्य पूर्ण हो सके।

बागेश्वरी रेलवे गुमटी पर रेल ओवरब्रिज

गया रेलवे स्टेशन से रामशिला जाने वाले पथ में बागेश्वरी रेलवे गुमटी पर रेल ओवरब्रिज का निर्माण किया जायेगा, जिसकी लागत राशि ₹90 करोड़ 16 लाख है। विभाग को भूअर्जन की अधियाचन कागजात जमा करवा दिया गया है। भूमि अधिग्रहण भी किया जाना है। इस कार्य को पूल निर्माण निगम द्वारा करवाया जा रहा है। निरीक्षण में डीएम ने अंचलाधिकारी नगर को नजरी नक्शा की मांग की। साथ ही अगले 24 घंटे में टेंडर फाइनल कराने का निर्देश दिए हैं। अंचलाधिकारी नगर को निर्देश दिए हैं कि इस मार्ग पर ट्रैफिक का दबाब ज्यादा रहता है, अभी से ही वैकल्पिक मार्ग का चयन कर लें, ताकि काम शुरू होते ही ट्रैफिक डाइवर्ट करवाया जा सके। इसके अलावा एक ट्रैफिक प्लान भी तैयार करें।

घुघरीटाड़ के पास फोरलेन फ्लाईओवर

घुगड़ीटाड़ के पास 04 लेन फ्लाईओवर जिसकी लम्बाई 0.810 किलोमीटर है। सीताकुंड पुल के पहले से प्रारंभिक बिंदु है और अंतिम बिंदु महावीर कॉलेज बाईपास के समीप है। साथ ही टू लेन सर्विस रोड भी बनाया जाएगा। इस योजना की प्रशासनिक स्वीकृति 141.21 करोड़ रुपया है। इस परियोजना से विष्णुपद एरिया, मंगलागौरी एवं बोधगया विशेष रूप से लाभान्वित होंगे। घुघरी टांड पर 4-लेन फ्लाईओवर (रैंप सहित) का निर्माण होने से विष्णुपद मंदिर को आने जाने में सुलभ हो जायेगा। ज़िला पदाधिकारी ने निर्देश दिया है कि मुख्य सड़क के दोनों ओर सर्विस लेन का निर्माण एवं दोनों ओर नाला का निर्माण पहले करवाएं ताकि आमजनों को कम से कम परेशानी हो सके। उसके बाद ही फ्लाईओवर का निर्माण कार्य करवाये। डीएम ने निर्देश दिया है कि बड़े भारी वाहनों का परिचालन हेतु वैकल्पिक रास्ता खोजें। साथ ही ट्रैफिक प्लान भी सही से बनाने को कहा है।

मुफस्सिल मोड़ टूलेन फ्लाईओवर

मुफस्सिल मोड़ टू-लेन फ्लाईओवर जिसकी लम्बाई 2.650 किलोमीटर है। इस योजना में मुफस्सिल मोड़ समीप मंदिर पास ओवरब्रिज गोलंबर बनाया जाएगा। मुफस्सिल मोड़ ( गोलंबर) से जगजीवन कॉलेज तक, मुफस्सिल मोड़ ( गोलंबर) से मानपुर प्रखंड कार्यालय तक, मुफस्सिल मोड़ ( गोलंबर) से पुराना फल्गु नदी सिक्सलेन तक रहेगा। परियोजना की चौड़ाई 2 लेन फ्लाईओवर एवं दोनों तरफ इंटरमीडिएट लेन के साथ नाला निर्माण भी करवाया जाएगा। इस योजना की प्रशासनिक स्वीकृति 349.22 करोड़ रुपया है। इस परियोजना से गया चौक बाजार, खिजरसराय, विष्णुपद, मंगलागौरी एवं बोधगया विशेष रूप से लाभान्वित होंगे। डीएम ने गोलंबर का निर्माण पहले करवाने को कहा है साथ ही अंचलाधिकारी मानपुर को ट्रैफिक प्लान बनाने का निर्देश दिए हैं जिससे वाहनो को बिना परेशानी के डाइवर्ट किया जा सके।

कंडी नवादा एवं सिलौंजा में पार्कों का निर्माण

कंडी नवादा एवं सिलौंजा में दो पार्कों का निर्माण किया जायेगा, जिसकी लागत राशि ₹41 करोड़ 60 लाख है। पार्क का निर्माण कार्य प्रारंभ है। तय समय अवधि में कार्य पूर्ण कर ली जाएगी। ज़िला वन पदाधिकारी ने बताया कि कंडी नवादा में 150 एकड़ में पार्क बनाया जा रहा है। 4.5 किलोमीटर में बाउंड्री वाल करवा ली गयी है। निर्माण क्षेत्र में अवैध 30 झोपड़ी लगाए हुए हैं, डीएम ने अंचलाधिकारी नगर को निर्देश दिए हैं कि तेजी से अतिक्रमण हटवाना सुनिश्चित करें।
इसके अलावा बेल्थू गांव में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का निर्माण किया जा रहा है, जिसकी लागत राशि ₹ 58 करोड़ 45 लाख है। इस योजना का कार्य भवन निर्माण निगम द्वारा कराया जा रहा है। इसमे 560 बेड की क्षमता रहेगी। अंचलाधिकारी नगर को सीमांकन करवाने को निर्देश दिए हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *