खबर जरा हटके: जरूर पढ़ें और पूरा पढ़ें, सोना लूटकांड के बाद यह तस्वीर एक बार फिर चर्चा में

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 1578519028 17681869257042535911763875411575 खबर जरा हटके: जरूर पढ़ें और पूरा पढ़ें, सोना लूटकांड के बाद यह तस्वीर एक बार फिर चर्चा में
कांड संख्या 297/2025 से जुड़ी तस्वीर

हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस में सोना लूटकांड के बाद एक बार फिर गया रेल थाना की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं। सोना को लेकर गया रेल थाना हमेशा चर्चा में आ ही जाता है। ऐसे में एक बार पिछले साल अक्टूबर माह में नेताजी एक्सप्रेस कालका मेल ट्रेन से सोना लेकर चल रहे हरिशंकर वर्मा की गिरफ्तारी और इसके पास से बरामद दो किलोग्राम से अधिक सोने की चर्चाएं तेज है।
हरिशंकर वर्मा की गिरफ्तारी के बाद पूर्व थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने मीडिया को एक फोटो शेयर किए थे। अब इस फोटो को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।
इस खबर के साथ लगी तस्वीर को गौर से और ज़ूम कर देखने पर एफआईआर में दर्ज बातों से शायद कुछ मेल नहीं खाती है। गिरफ्तार हरिशंकर के टी-शर्ट के पॉकेट में रखा हुआ जो वस्तु दिखाई दे रहा है जो सिरिस्ता पर रखे सोने के चार सोने के बार(बिस्किट) से कुछ बहुत मेल खाता हुआ प्रतीत हो रहा है लेकिन जब्ती सूची में कुछ और दर्शायी गई है। जबकि इस मामले में आरोपी के बदन की तलाशी की बात कही गई है तो क्या इसके टी-शर्ट की ओर तलाशी करने वाले पुलिस पदाधिकारी की नजर नहीं पड़ी? Magadhlive इस तस्वीर के आधार पर अपनी रिपोर्ट आप पाठकों के समक्ष पेश किया है, कुछ और दावा नहीं करता है।

आइये देखते हैं गया रेल थाना कांड संख्या 297/2025 के एफआईआर में क्या क्या बातें दर्ज है।

सेवा में

पुनि सह थानाध्यक्ष, महोदय रेल थाना गया।

महाशय

निवेदन पूर्वक कहना है कि मैं कृष्ण कुमार-पिता-श्री राम चरण सिंह सा०-छोटा हसनपुर थाना-खुसरूपुर, जिला-पटना का स्थायी निवासी हूँ। वर्तमान में रेल थाना गया में पुनि के पद पर पदस्थापित है। आज दिनांक 08.10.25 को समय-22:00 बजे से दिनांक-08.10.25 समय 08:00 बजे तक तृतिय पाली ओ०डी० ड्यूटी में तैनात था। विधान सभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुये वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार विशेष छापामारी दल का गठन किया गया था। दिनांक-09.10.2025 को 04:45 बजे गुप्त सूचना मिली की गाडी सं०-12311 नेताजी एक्सप्रेस के सामान्य बोगी से एक व्यक्ति बड़ी मात्रा में सोना जैसा पदार्थ लेकर जा रहा है। प्राप्त सूचना से वरीय पदाधिकारी महोदय को अवगत कराते हुए तत्क्षण सिपाही/37 रंजय कुमार सिपाही/588 सुजीत कुमार सिपाही/650 नवनीत कुमार, सिपा/634 आनंद गोहन कुमार के साथ रेलवे स्टेशन गया के प्लेटफार्म सं०-01 पर गस्त करने लगे। उक्त गाड़ी समय करीब 05.05 बजे गया स्टेशन पर पहुँची। गस्त दल के साथ गार्ड बोगी से सामान्य दूसरा डब्बा के पास पहुँचा। तो देखा की एक व्यक्ति उक्त कोच से उतर कर इधर-उधर देख रहा था। हमसब को देखकर हड़बडाने लगा और ईधर उधर छिपने का कोशिश करने लगा। जिसे उपलब्ध बल के सहयोग से उक्त व्यक्ति को पकडा गया। पकड़ाए व्यक्ति से नाम पता पुछने पर वह अपना नाम हरिशंकर वर्मा उम्र-40 वर्ष पे०-स्व० आदित्यनाथ वर्मा, सा०-डुमरी थाना-वासडी रोड जिला-बलिया (उत्तरप्रदेश) बतलाए। हडबडाने का कारण पुछने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। विश्वास में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि मैं सोना तस्कर हूँ तथा उक्त पदार्थ को अपने जांघ में बाँध रखा हूँ। उक्त व्यक्ति के बदन का तलासी लेना जरूरी था। तत्पश्चात् उक्त पकड़े व्यक्ति को थाना सिरिस्ता कक्ष में लाकर साथ के बल सि०/659 नवनीत कुमार, सि०/634 आनंद मोहन कुमार के समक्ष विधिवत तलाशी नियमों का पालन करते हुए तलाशी लिया गया। तलाशी के क्रम में पकड़ाये व्यक्ति हरिशंकर वर्मा अपने दोनो जांघों में गर्म पट्टी से बाँधा हुआ तथा दो अलग-अलग कपडानुमा थैला में पीले प्लास्टीक टेप से लपेटा हुआ बजनी पदार्थ पाया गया। जिसे खोल कर देखने पर पिली धातु जैसा पदार्थ बरामद हुआ। दोनो पैकेट का कभर हटाने पर 04 सोने जैसा चतुर्भुजाकार पदार्थ (गोल्ड बार जैसा) सभी पर महराजा का चित्र बना हुआ बरामद हुआ। जप्ती स्थल पर ही इलेक्ट्रॉनिक तराजू मंगाया गया तथा बारी-बारी से 04 सोने जैसा चतुर्भुजाकार (गोल्ड बार जैसा) को वजन करने पर (1) 619.99 ग्राम जिसपर मार्का ए1 (2) 414.18 ग्राम जिसपर मार्का ए2 (3) 471.84 ग्राम जिसपर मार्का ए3 (4) 496.51 ग्राम जिसपर मार्का ए4 अंकित किया गया। कुल वजन 2002.5 ग्राम बरामद हुआ। पहने हुए फुल पैंट के दाहिने पैकेट से दो राधा कृष्ण जवेलर्स कन्नू लाल लेन बड़ा बजार, कोलकता 700007 इनभाईस नं0-IGST/073 dt-25 Sep-25 द्वारा निर्गत दो प्रति में कागजात बरामद हुआ तथा पैंट के बांए पैकेट से सैमसंग कम्पनी का स्लेटी रंग का स्क्रीन टच मोबाईल जिसका आईएमई नं 352968445492590/352968445492591 सिम नं-8317088376 बरामद हुआ। जिसे जप्ती सूची के नियमों का पालन करते हुए विधिवत जप्त किया गया। उपस्थित दोनो साक्षीयो एंव पकड़ाये व्यक्ति द्वारा स्वेच्छा से जप्ती सूची पर अपना-अपना हस्ताक्षर बना दिया। पकडाये व्यक्ति को जप्ती सूची का एक प्रति प्राप्त करा दिया गया। तत्पश्चात गिरफ्तारी झाप तैयार कर पकडाए व्यक्ति हरिशंकर वर्मा को विधिवत गिरफ्तार किया। बरामद जप्त प्रदर्श तथा एक टंकित आवेदन, तलाशी सह जप्ती सूची, गिरफ्तारी झांप
एवं गिरफ्तार व्यक्ति को सुपूर्द किया।
अतः अनुरोध है कि पकडाए व्यक्ति हरिशंकर वर्मा के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करने की कृपा की जाए।
विश्वासभाजन
कृष्ण कुमार, पुअनि, गया रेल थाना
Resisterd Rail Ps Gaya Case.No.297/25 Dt-09/10/25 U/S 817 (5) B.N’S SI Nisha kumari
Will be investigate this Case. 09/10/25
IRP CUM SHO Rail Ps Gaya

हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस के यात्री से सोना लूटकांड

गया रेल थाना में दर्ज कांड संख्या 334/2025 की चर्चा सुर्खियों में है। इस कांड की जांच के लिए रेल एसएसपी पटना के निर्देश पर गठित एसआईटी कर रही है। पटना रेल जिला मुख्यालय के डीएसपी भास्कर रंजन इस टीम को लीड कर रहे हैं। इस मामले में तत्कालीन गया रेल थानाध्यक्ष पुनि राजेश कुमार सिंह न्याययिक हिरासत में हैं। इस कांड में वादी धनञ्जय शाश्वत और विनोद बरनवाल सरकारी गवाह बन गए हैं। दोनों के बयान न्यायालय में दर्ज करा लिया गया है।

कांड में शेष छः आरोपियों के अलावा अब मोहित की तलाश

वरीय रेल पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश पर एसआईटी की टीम इस कांड के शेष छः आरोपियों की तलाश में दिन रात छापेमारी कर रही है। इस मामले में विनोद बरनवाल ने बातें पूछताछ में जांच टीम को बताई है, उसके अनुसार उसे कथित लूटे गए सोने की कटाई उसी ने की है। आरोपी परवेज के गया-चाकन्द रोड स्थित एक वाटर प्लांट में सोने के बार(बिस्किट) को टुकड़ों में काटे गए। वितरण किसके किसके बीच और कितने कितने किए गए थे, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। इसमें गया बुलियन एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष मोहित अग्रवाल उर्फ गोलू की भूमिका सामने आ रही है। जो इस कांड की महत्वपूर्ण कड़ी है। जिसे गिरफ्तार करने के लिए उसके छिपे रहने के संभावित ठिकानों पर लगातार पुलिस दबिश दे रही है। गोलू का गया सराफा मंडी में दुकान है। जहां भी पुलिस छापेमारी करने
पहुंची थी लेकिन वह भागने में सफल रहा।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *