बरकाकाना पहुंच कर संरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं का गहन मुआयना भी किया

पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने गुरुवार को रांची में गति शक्ति प्रोजेक्ट के तहत् बेहतर कोल कनेक्टिविटी के मद्देनजर कोयला कंपनी सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के सीएमडी के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक व अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि आज की इस बैठक में कोयला खदानों से कोयला के सुगम परिवहन हेतु नये साईडिंग, नई लाइन, दोहरीकरण, आरओआर जैसी आधारभूत संरचनाओं के विकास से जुड़े मुद्दों पर गहन चर्चा की गयी । साथ ही, कोयला का उत्पादन बढ़ाने एवं उसके सुगम परिवहन में आने वाले अवरोधों को तत्काल दूर करने पर विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने बताया इसी क्रम में महाप्रबंधक गुरुवार को मंडल रेल प्रबंधक व अन्य अधिकारियों के साथ बरकाकाना कंट्रोल रूम पहुंचे। जहां उन्होंने संरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं का गहन मुआयना किया एवं अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया।
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल