
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल
पूर्व मध्य रेल के धनबाद रेल मंडल से ट्रक पर लेकर गया के न्यू कोचिंग कॉम्प्लेक्स के लिए चला कोच का ट्रॉली रेलवे के लोको कॉलोनी में बुरी तरह कीचड़ में फंस गया। यह घटना सोमवार को हुई। ट्रक चालक किसी तरह खुद को संभाल लिया। रेलवे के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कोच की ट्रॉली को गया के कोचिंग कॉम्प्लेक्स में आना था। जिसे यहां उतारने के बाद यहां से दो और ट्रॉली लेकर ट्रक चालक को ले जाना था। लेकिन इसी बीच ट्रक पर लदे कोच की ट्रॉली लोको कॉलोनी में कीचड़ में फंस गई। बताया गया है धनबाद रेल मंडल से यह ट्रॉली गया के लिए भेजा गया था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया गया कि जिस ट्रक पर ट्रॉली लाया जा रहा था, उस वाहन का चालक गया जंक्शन के न्यू कोचिंग कॉम्प्लेक्स की तरफ जाने वाले रास्ते पर मुड़ा ही था कि पास में रहे नाला के पास भारी जल जमाव के कारण जमीन काफी गीली हो गई थी, जिसमें ट्रक फंस गया।

चालक किसी तरह खुद को और वाहन को नियंत्रित करने में सफल रहा, नहीं तो दुर्घटना अवश्य हो जाती। कैरिज एंड वैगन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस बारे में धनबाद रेल मंडल मुख्यालय में संबंधित विभाग के पदाधिकारी को सूचना दे दी गई है। बताया गया कि अब जेसीबी के सहारे ही ट्रॉली को पहले ट्रक से नीचे उतारा जाएगा। इसके बाद फंसे ट्रक को निकाला जा सकता है। इसके बाद ही ट्रॉली कोचिंग कॉम्प्लेक्स में अनलोड की जा सकती है।