देवब्रत मंडल

रेलवे में मान्यता प्राप्त करने के लिए चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है, वैसे वैसे चुनाव प्रचार जोर पकड़ने लगी है। ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन गया शाखा द्वारा रेल कर्मचारी संपर्क अभियान के तहत माइक्रो एक्सचेंज, पानी टंकी रोड ,खरखुरा कॉलोनी गया स्थित रेल कर्मचारियों के साथ गेट मीटिंग किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में गया शाखा सचिव मुकेश सिंह ने कर्मचारियों से कहा कि आगामी दिसंबर माह के (4)चार और (5)पांच तारीख एवं 6 तारीख( रनिंग कर्मचारियों हेतु) यूनियन की मान्यता के लिए चुनाव तिथि निर्धारित की गई है जिसमें आप सभी रेल कर्मचारियों को बढ़ चढ़कर मतदान करना है और पूर्व की बातें ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन को विजय बनाना है। उन्होंने कहा आप सभी के पास कई अन्य संगठन वोट मांगने आएंगे परंतु आप सभी को जांच परख कर ईमानदार तथा कार्य करने वाला, कर्मचारियों के साथ सदैव समस्याओं का समाधान के लिए तत्पर रहने वाला यूनियन को वोट करना है। एआईआरएफ तथा ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन का इतिहास रहा है जिसमें जॉर्ज फर्नांडीज, जयप्रकाश नारायण तथा उमराव मलपुरोहित जैसे दिग्गज नेताओं ने इस यूनियन को नेतृत्व प्रदान किया है।
आज तक का इतिहास रहा है कि ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन को छोड़कर कोई दूसरा यूनियन रेल कर्मचारियों के हित के लिए हड़ताल नहीं किया है और ना उसमें साथ दिया है। 1960, 1968 तथा 1974 के हड़ताल में ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के नेताओं ने अपनी शहादत दी है तब जाकर वर्तमान समय में कर्मचारियों को कई सुविधाएं मिल रही है। उन शहीद वीरों के कारण यूनियन का झंडा लाल है। इसलिए ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन को झंडा छाप पर वोट देकर अवश्य विजय बनावे। गेट मीटिंग को वरीय प्रशाखा अभियंता( टेलीकॉम) पंकज मित्तल ने भी संबोधित किया। कर्मचारियों से अधिक से अधिक संख्या में वोट करने की अपील की।
इस अवसर पर गया शाखा सचिव मुकेश सिंह के अलावा उपाध्यक्ष धीरज कुमार, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, संगठन मंत्री संजीत कुमार, कुणाल रंजन, अजय कुमार सिंह, नीरज कुमार, सुमित कुमार, दीपक मिस्त्री, राकेश कुमार ,नित्यानंद प्रसाद, वरीय प्रशाखा अभियंता (टेलीकॉम )पंकज मित्तल, बबलू कुमार, अनिता कुमारी बरियार , मीरा कुमारी, अजीत पंडित ,प्रमोद कुमार, सुजीत कुमार, छेदीलाल गुप्ता, रामजी सिंह के अलावा बहुत सारे महिला एवं पुरुष रेलकर्मी उपस्थित थे।