
कोंच: आंती थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरहुआ गांव के बधार में सर्पदंश से एक किसान की मौत देर रात दो बजे अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गई जिससे परिवार में रो- रो कर हुआ बुरा हाल है। जानकारी देते हुए ग्रामीण सह उत्तर कोयल नहर किसान संघर्ष मोर्चा के उप सचिव अशोक यादव ने बताया कि ग्राम सिमरहुआ निवासी अर्जुन यादव (60) अपने घर से बधार में रात्रि करीब बारह बजे खेत में पानी से फसल को पटाने गए तभी एक जहरीले सांप ने डंस लिया उसके बाद किसान वापस घर पर आकर खटिया पर लेट गए और उनके मुंह से फेन निकलने लगा तो लोग आनन फानन में ईलाज के लिए निजी वाहन से मेडिकल कॉलेज गया ले जाया जा रहा था किंतु वहां पहुंचने के पूर्व ही करीब दो बजे रात्रि में उक्त किसान की मौत हो गई और परिवार में रो- रो कर बुरा हाल है।
महताब अंसारी ,कोंच