
टिकारी संवाददाता: पंचानपुर बाजार में शुक्रवार को होमियोपैथी के जनक डॉ हैनिमैन की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। मथुरा प्रसाद दांगी मेमोरियल ट्रस्ट व शीतल जांच घर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत डॉ सरोज कुमार सिंह, डॉ दिनेश कुमार, डॉ सुमित प्रकाश व अन्य लोगो द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर, केक काट व डॉ हैनिमैन के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में आये अतिथियों ने होमियोपैथी की वर्तमान स्थिति तथा इसके भविष्य पर विस्तार से चर्चा की। वक्ताओं ने कहा कि पूरे विश्व में होम्योपैथिक चिकित्सा की तरफ रुझान बढ़ा है। मॉडर्न पैथी की जगह अब आयुष का वर्चस्व होने वाला है। डॉ दिनेश कुमार ने होम्योपैथी के क्षेत्र में हो रहे परिवर्तन को उन्होंने विशेष तौर पर रेखांकित किया। डॉ कुमार ने कहा कि डॉ हैनिमैन ने महसूस किया कि अंग्रेजी दवाएं मनुष्य की जीवनी शक्ति को नष्ट कर देती हैं। मूल रोग नष्ट होने की बजाय दब जाता है। इससे प्रेरित होकर डॉ. हैनीमैन ने विषस्य विषमौषधम् के आधार पर होमियोपैथिक औषधियों का निर्माण किया। मौके पर शीतल जांच घर के राजू शुक्ला, दिवाकर सिन्हा, डॉ शत्रुघ्न दांगी, कमलेश कमल, डॉ प्रणव कुमार, डॉ उदय प्रकाश आर्य सहित कई होमियोपैथी चिकित्सक व अन्य लोग शामिल थे।