
अजीत कुमार , बेलागंज
गया -पटना रेलखंड के बेला स्टेशन से उत्तर ट्रेन से कटकर मां- बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। वही एक बेटे की जान बाल बाल बच गई ।घटना का कारण सास ससुर के कारण बताया जाता है।
मंगलवार को गया- पटना रेलखंड के बेला मखदुमपुर रेलवे स्टेशन के बीच पाली गांव के समीप एक महिला अपने दो बच्चों के साथ रेल ट्रैक पर जा बैठी। इस दौरान गया की ओर से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गई जहां महिला सहित एक बच्चे की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वही एक बच्चे की जान रेल ट्रैक से बाहर फेंका जाने के कारण बाल बाल बच गई। मृतक महिला की पहचान महाकार थाना क्षेत्र के वौध विगहा गांव निवासी विवेक यादव की पत्नी रंजू देवी के रूप में हुई ।
घटना के बाद बाल -बाल बचे 8 वर्षीय अंकित कुमार ने बताया कि मामा बाबा और मम्मी के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था इसी दौरान बाबा ने मां के साथ मारपीट किए थे। इसके बाद महिला अपने 8 साल के बड़े बेटे और 3 साल के छोटे बेटे को ले सुबह घर से ऑटो के माध्यम से बेला स्टेशन की उतरी गुमटी के रेलखंड पर पैदल उत्तर दिशा की ओर बढ़ने लगी। इसी दौरान गया की ओर जा रहे आ रहे ट्रेन को देखकर महिला ने छोटे बेटे को गोद में ले लिया और बड़े बेटे को बगल में लेकर ट्रैक पर बैठ गई हालांकि ट्रेन के झटके से महिला का बड़ा बेटा ट्रैक से बाहर फेंका गया। वही महिला और 3 साल का बेटा ट्रेन की चपेट में आ गए जहां दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और इसकी सूचना बेलागंज थाने की पुलिस को दी गई ।इसके उपरांत मौके पर पहुंचे बेलागंज पुलिस ने रेल थाना जहानाबाद को सूचित किया। वही रेल थाना के पहुंचने से पूर्व ही मृतक के परिजनों ने शव को अपने घर ले जाने में सफल रहा।