
टिकारी संवाददाता: पिछले दिनों सोन शिविर के पास ट्रक से कुचलकर हुई एक बाइक चालक की मौत के बाद उग्र भीड़ व उपद्रवियों द्वारा तोड़फोड़, आगजनी, बवाल को लेकर प्रशासन ने थाने में शिकायत दर्ज की है। अंचल के इंचार्ज सीओ कुंदन कुमार द्वारा दर्ज शिकायत में 13 उपद्रवियों को नामजद के साथ 100-150 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। घटना के संबंध में दर्ज शिकायत मे कहा गया है कि हादसा के बाद उपद्रवियों द्वारा सरकारी अनाज लदे ट्रक में आगजनी का प्रयास के साथ तोड़ फोड़ किया गया। इस हेतु भीड़ को उकसाने का काम किया गया। मुख्य आरोपी द्वारा किसी भी तरह के कानून को मानने से इंकार करने, मृतक के परिवार को एक करोड़ का जबरन मुआवजा देने की मांग करने, अधिकारियों के साथ अभद्र आचरण करने आदि की बात कही गई है। समझाने बुझाने के बाद भी उपद्रवियों द्वारा सड़क जाम करने, आगजनी करने व वाहन में तोड़ फोड़ जारी रखा गया।
घटना के करीब पांच घण्टे तक अनुमण्डल मोड़ से कालेज मोड़ तक उपद्रव होता रहा। मृतक के भाई द्वारा किसी भी तरह के मुआवजा लेने से इंकार करने पर उपद्रव शांत हुआ। प्रभारी सीओ ने यह भी कहा है कि सुनियोजित तरीके से आरोपियों द्वारा भीड़ को उकसाकर विधि व्यवस्था एवं शांति भंग करने का प्रयास किया गया है। टिकारी थानाध्यक्ष श्रीराम चौधरी ने कांड संख्या 471/23 दर्ज कर अनुसंधान पुलिस अधिकारी सूर्येश शर्मा को केस सौंप दिया है। आरोपियों के विरुद्ध भारतीय दंड सहिंता की धारा 147, 148, 313, 341, 342, 353, 438, 436, 504 व 506 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। हालांकि उक्त मामले में अबतक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नही हो सकी है।
ट्रक से कुचलकर युवक की हुई थी मौत

तीन अगस्त को थानाक्षेत्र के छावनी मुहल्ले के रहने वाले मो साफे अंसारी के पुत्र मो शमशाद की मौत ट्रक से कुचलकर हो गई थी। घटना के बाद आक्रोशित लोगों द्वारा टिकारी कालेज मोड़ व अनुमण्डल मोड़ के समीप सड़क जाम कर जमकर घंटो बवाल काटा था। लगभग पांच घण्टे के बाद कड़ी मशक्कत से पुलिस ने उपद्रवियों पर काबू पाया था।