
टिकारी संवाददाता: महाबोध फाउंडेशन गया के तत्वावधान में मानसिक तनाव एवम स्वास्थ्य विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में टिकारी की छात्रा ने बाजी मारी है। प्रतियोगिता के ग्रुप सी में शामिल आदर्श मध्य विद्यालय टिकारी की छात्रा पायल कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त की है। पायल अष्टम वर्ग की छात्रा है और अपने स्कूल के बाल संसद की प्रधानमंत्री है। इस प्रतियोगिता में गया जिले के षष्ठम वर्ग से अष्टम वर्ग की छात्राओं ने भाग लिया था। पायल की सफलता पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुकेश प्रसाद वर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि पायल की सफलता से पूरा विद्यालय परिवार गौरवांवित हुआ है।